एकदन्त संकष्टी चतुर्थी: आज बप्पा इन राशियों के जीवन से दुःख-दरिद्रता करेंगे दूर

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 08:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष:  आम सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, यत्न करने पर कोई स्कीम मैच्योर होगी।

Ekadanta Sankashti Chaturthi: आज सर्वार्थ सिद्धि योग में करें गणेश पूजा, जीवन में चल रहे दुख और संताप होंगे खत्म

वृष: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए बेतुके खान-पान से बचना चाहिए, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

आज का पंचांग- 26 मई, 2024

मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता तथा सद्भाव बना रहेगा।

लव राशिफल 26 मई-  मिला हूं अब जो तुम से है दिल को मेरे कसम से सुकूं मिला

कर्क : न तो दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करें और न ही उन पर भरोसा करना चाहिए, मन टैंस तथा कमजोर रहेगा।

आज का राशिफल 26 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

सिंह : आम सितारा मजबूत, इरादों में मजबूती, मनोबल, पैठ, दबदबा भी बना रहेगा, कामकाजी मामलों की स्थिति बेहतर रहेगी।

Tarot Card Rashifal ( 26th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कन्या: कोर्ट कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय बेहतर, मान सम्मान की प्राप्ति, मगर स्वभाव में क्रोध का असर रहेगा।

Bada Mangal 2024: इस दिन से शुरू हो रहे ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल, देखें पूरी List

तुला : किसी बड़े व्यक्ति की मदद लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान-धीरज के साथ सुनेगा।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

वृश्चिक: कोचिंग, कोचिंग, प्रकाशन, डेकोरेशन, टूरिज्म, कंसल्टेंसी, मैडिसन का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

Weekly Tarot Horoscope (26th May-1st June): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

धनु : अर्थ तथा कारोबारी स्थिति अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान।

आपका राशिफल- 26 मई,  2024

मकर: चूंकि सितारा उलझनों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए न तो किसी नए काम की शुरूआत करें और न ही किसी के झांसे में फंसे।

कुम्भ :    व्यापार कारोबार में लाभ, यत्न करने पर कोई कारोबारी मुश्किल भी हट सकती है मगर तबीयत में तेजी।

 मीन: सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों में कामयाबी, अफसर मेहरबान, साफ्ट रहेंगे, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News