भ्रातृ द्वितीया: आज इन राशियों के भाई-बहन को मिलेगी बड़ी सौगात
punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2024 - 08:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: व्यापारिक तथा कामकाजी मोर्चे पर कदम बढ़त की तरफ, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर तालमेल-सद्भाव बना रहेगा।
वृष: दुश्मनों की बढ़ी हुई शरारतें आपको परेशान रख सकती हैं, सफर भी टाल देना सही रहेगा, मन भी डांवाडोल तथा अपसैट-सा रहेगा।
मिथुन: संतान के सॉफ्ट, सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई समस्या सुलझ सकती है, वैसे भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
कर्क : अदालत में जाने पर आपेक पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर खान-पान संयम से करना ठीक रहेगा।
सिंह : मित्र, कामकाजी साथी साथ देंगे, सहयोग करेंगे, मगर ध्यान रखें कि पांव फिसलने के कारण कहीं चोट न लग जाए।
कन्या: टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
होली के बाद क्यों मनाया जाता है भाई दूज, पढ़ें पौराणिक कथा और महत्व
आज का राशिफल 27 मार्च, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 27 मार्च- अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं है
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
Chaitra Navratri 2024: 8 या 9 अप्रैल जानें कब से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि, नोट करें सही Date
April 2024 Sagittarius Horoscope: धनु राशि के लिए अप्रैल महीने का मासिक राशिफल
Shukra Gochar 2024: 25 दिन के लिए उच्च के होंगे शुक्र, इन तीन राशियों के होंगे वारे-न्यारे
तुला : कारोबारी कामों के लिए आप के यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे, मन पर पॉजीटिव सोच प्रभावी रहेगी, शुभ कामों में लाभ।
वृश्चिक: सितारा उलझनों वाला, इसलिए ध्यान रखें कि आपका कोई बना बनाया काम न बिगड़ जाए, मन भी डिस्टर्ब-सा रहेगा।
धनु : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा किसी कामकाजी मुश्किल को हटाने वाला, कामकाजी टूर भी लाभप्रद रहेगा।
मकर: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसरों के सॉफ्ट रुख के कारण आपकी कोई समस्या हल हो सकती है।
कुम्भ : किसी धार्मिक काम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
मीन : सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, बेतुके खान-पान से भी बचना चाहिए, धन हानि, नुकसान का भी डर।