Daily Horoscope : आज इन राशियों की धन संबंधी परेशानी हो जाएगी दूर
punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2024 - 08:52 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा कामकाजी प्लानिंग प्रोग्रामिंग की दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी भागदौड़ भी अच्छा रिजल्ट देगी।
hhttps://www.punjabkesari.in/dharm/news/magh-gupt-navratri-1942665
वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोच विचार करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, चंचल होते अपने मन पर भी जब्त रखना सही रहेगा।
मिथुन: खर्चों पर जब्त रखें, इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी कोई पेमैंट किसी के नीचे न फंस जाए, नुकसान का भी डर, सफर भी टाल दें।
आज का राशिफल 18 फरवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कर्क : टीचिंग, कोचिंग, फोटोग्राफी, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में पर्याप्त लाभ मिलेगा, इज्जत मान की प्राप्ति।
Tarot Card Rashifal (18th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
सिंह : किसी अफसर के सॉफ्ट तथा हमदर्दाना रुख के कारण आपको अपनी किसी सरकारी समस्या को सुलझाने में सफलता मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
लव राशिफल 18 फरवरी- चोरी-चोरी तुमको देखा करते हैं हाल-ए-दिल सुनाने से ना जाने क्यों डरते हैं
तुला : शीत वस्तुओं के इस्तेमाल तथा मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखें, मगर कारोबारी दशा पहले जैसी बनी रहेगी।
Ravivar Ke Upay: आज करें सूर्य देव के ये खास उपाय, जीवन के हर क्षेत्र में मिलेगी अपार सफलता
कन्या: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे।
धनु : वीक दिखने वाले शत्रु को न तो कमजोर समझें और न ही उसकी अनदेखी करें मन भी टैंस, अस्थिर, डावांडोल सा रहेगा।
Weekly Tarot Horoscope (18th-24th February): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह
मकर: यत्न करने पर कोई उद्देश्य मनोरथ, प्रोग्राम मैच्योर होगा, वैसे आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।
UAE Hindu Mandir: अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर तैयार, आम जनता के लिए आज से शुरू होंगे दर्शन
कुम्भ : किसी जमीनी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।
मीन: मजबूत सितारा आपको हिम्मती उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रखेगा, बड़े लोग भी मेहरबान रहेंगे।