Daily Horoscope : आज इन राशियों के जीवन में आ रही हर समस्या को दूर करेंगे बजरंगबली
punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2024 - 08:55 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: शत्रु कमजोर हो या ताकतवर उसे कमजोर या अंडर एस्टिमेट करने की भूल कदापि न करें, मगर आम हालात पहले जैसे रहेंगे।
वृष: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक कामों में रुचि, कोई स्कीम-प्रोग्राम भी मैच्योर होगा।
मिथुन: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़ा कोई काम अनमने मन के साथ न करें, क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की उम्मीद न के बराबर होगी।
कर्क : मन के हिम्मती और उत्साही होने के बावजूद आप अपनी किसी कोशिश को आगे न बढ़ा सकेंगे वैसे आम हालात ठीक-ठाक रहेंगे।
सिंह : सितारा बेशक कामकाजी कामों के लिए सही तो है फिर भी आपको न तो कारोबारी टूरिंग करनी चाहिए और न ही कोई पेमैंट फंसानी चाहिए।
कन्या: व्यापार तथा कामकाजी दशा अच्छी, समय कामयाबी भी देगा, मगर स्वभाव में गुस्सा रहेगा तथा मन भी डरा-डरा सा रहेगा।
Mars remedies for money: अच्छी कमाई के बावजूद नहीं रुकता पैसा तो करें मंगल के ये उपाय
आज का राशिफल 30 जनवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (30th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 30 जनवरी- नजर में चेहरा तराश लूंगा तुम्हारी सांसें की प्यास लूंगा
Mangal Gochar: फरवरी में मंगल मकर राशि में करेंगे गोचर, इन राशियों का शुरू होगा Golden Time
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
Famous Abdul Kalam Quotes About Friendship: डा. अब्दुल कलाम के अनमोल वचनों से जानें दोस्त कैसे बनाएं
Vastu Tips for Home: बहुत Lucky है घर की ये दिशा, इस जगह पर ये चीजें रखने से हमेशा दूर रहती है गरीबी
Mangalwar Upay: मारुती नंदन काटेंगे आपके सब दुःख, आज के दिन कर लें नींबू का ये खास उपाय
February 2024 Scorpio Horoscope: वृश्चिक राशि के लिए फरवरी महीने का मासिक राशिफल
February 2024 Sagittarius Horoscope: धनु राशि के लिए फरवरी महीने का मासिक राशिफल
तुला : जनरल सितारा कमजोर, किसी न किसी पंगे के जागृत रहने का डर बना रहेगा, इसलिए कोई भी नया यत्न शुरू न करें।
वृश्चिक: खेती उत्पादों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, रेडीमेड गार्मैंट का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
धनु : सरकारी कामों के लिए भागदौड़ से मनमर्जी का नतीजा न मिलेगा, इसलिए किसी भी सरकारी काम को हाथ में न लें।
मकर: सोच-विचार पर नैगेटिविटी का प्रभाव बना रहेगा, इसलिए आप अपनी प्रोग्रामिंग को आगे न बढ़ा सकेंगे।
कुम्भ : सितारा सेहत के लिए ढीला व्हीकल भी एहतियात के साथ ड्राइव करें, क्योंकि कहीं चोट लगने का डर नजर आता है।
मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, आप कारोबारी तौर पर एक्टिव रहेंगे, मगर फैमिली फ्रंट पर तनातनी-खींचातनी रहने का डर।