पौष अमावस्या : आज इन राशियों के जीवन में नहीं होगी धन की कमी
punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2024 - 08:49 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ सकती है, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, कोई स्कीम भी सिरे चढ़ेगी।
वृष: खान-पान में परहेज बरतें, क्योंकि पेट में कुछ न कुछ गड़बड़ी बनी रहेगी, गिरने-फिसलने का भी डर रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोचेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मन सफर के लिए राजी रहेगा।
कर्क : टैंस मन तथा कमजोर मनोबल के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने की हिम्मत न कर सकेंगे, मगर घटिया लोगों से दूरी रखें।
सिंह : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक एवं सामाजिक कामों में ध्यान।
कन्या: प्रापर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे मगर स्वभाव में गुस्सा बढ़ेगा।
Janeu Sanskar Muhurat: 2024 में जनेऊ संस्कार करने से पहले यहां जानें, सही डेट और शुभ मुहूर्त
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
Paush Amavasya: आज है साल की पहली अमावस्या, पितृ दोष से मुक्ति के लिए करें ये कर्म
Maa Saraswati Birth Story: वाणी एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती की उत्पत्ति कथा
आज का राशिफल 11 जनवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (11th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 11 जनवरी- तेरी खुशी न हो शामिल तो फिर खुशी क्या है तेरे बगैर जो गुजरे वह जिंदगी क्या है
Happy Lohri Special Geet: लोहड़ी मांगने से पहले बोलें ये लोक गीत
Hindu calendar January 2024: इस पखवाड़े के ‘दिन-पर्व-व्रत आदि’
Vastu Tips for Idols: घर में न दें शनि प्रतिमा को स्थान, ये मूर्तियां देती हैं अच्छा प्रभाव
Smile please: जिस किसी से भी अपने दिल की बात करेंगे वह आगे जरूर पहुंचेगी
Mangal Dosh: वृष लग्न वालों का मंगल दोष कैसे रद्द होता है ?
Nazar Dosh Upay: बच्चों को लगी नजर को तुरंत बेअसर करने के लिए करें ये अचूक उपाय
तुला : आमतौर पर आप हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रहेंगे, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी सिरे चढ़ेगी।
वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, पुस्तक प्रकाशन, कारोबारी टूरिंग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
धनु : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखना जरूरी।
मकर: सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसें।
कुम्भ: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, भागदौड़ करने पर कोई कारोबारी मुश्किल हट सकती है, टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।
मीन: सरकारी-गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा मगर ध्यान रखें कि स्वभाव में गुस्सा के कारण किसी के साथ झगड़ा न हो जाए।