पौष अमावस्या : आज इन राशियों के जीवन में नहीं होगी धन की कमी

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2024 - 08:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ सकती है, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, कोई स्कीम भी सिरे चढ़ेगी।

वृष: खान-पान में परहेज बरतें, क्योंकि पेट में कुछ न कुछ गड़बड़ी बनी रहेगी, गिरने-फिसलने का भी डर रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोचेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मन सफर के लिए राजी रहेगा।

कर्क : टैंस मन तथा कमजोर मनोबल के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने की हिम्मत न कर सकेंगे, मगर घटिया लोगों से दूरी रखें।

सिंह : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक एवं सामाजिक कामों में ध्यान।

कन्या: प्रापर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे मगर स्वभाव में गुस्सा बढ़ेगा।

Janeu Sanskar Muhurat: 2024 में जनेऊ संस्कार करने से पहले यहां जानें, सही डेट और शुभ मुहूर्त

Srimad Bhagavad Gita: न केवल देसी बल्कि विदेशी भी हैं श्रीमद्भवद्गीता के दिवाने, जानें इतिहास के झरोखे से गीता रहस्य

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Death Anniversary Of Lal Bahadur Shastri: ईमानदारी और सादगी की सबसे बड़ी मिसाल थे लाल बहादुर शास्त्री

Paush Amavasya: आज है साल की पहली अमावस्या, पितृ दोष से मुक्ति के लिए करें ये कर्म

Maa Saraswati Birth Story: वाणी एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती की उत्पत्ति कथा

 आज का पंचांग- 11 जनवरी, 2024

आज का राशिफल 11 जनवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (11th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 11 जनवरी- तेरी खुशी न हो शामिल तो फिर खुशी क्या है तेरे बगैर जो गुजरे वह जिंदगी क्या है

Happy Lohri Special Geet: लोहड़ी मांगने से पहले बोलें ये लोक गीत

Hindu calendar January 2024: इस पखवाड़े के ‘दिन-पर्व-व्रत आदि’

Vastu Tips for Idols: घर में न दें शनि प्रतिमा को स्थान, ये मूर्तियां देती हैं अच्छा प्रभाव

Smile please: जिस किसी से भी अपने दिल की बात करेंगे वह आगे जरूर पहुंचेगी

Mangal Dosh: वृष लग्न वालों का मंगल दोष कैसे रद्द होता है ?

Rajyog 2024: साल 2024 में बनने जा रहे हैं ये राजयोग, इन 5 राशियों के जीवन में नहीं रहेगी पैसों की कमी

Makar Sankranti 2024: इस बार की संक्रांति है बेहद खास, सूर्य देव के साथ मिलेगा न्याय के देवता का आशीर्वाद

Nazar Dosh Upay: बच्चों को लगी नजर को तुरंत बेअसर करने के लिए करें ये अचूक उपाय

तुला : आमतौर पर आप हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रहेंगे, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी सिरे चढ़ेगी।

वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, पुस्तक प्रकाशन, कारोबारी टूरिंग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

धनु : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखना जरूरी।

मकर: सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसें। 

कुम्भ: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, भागदौड़ करने पर कोई कारोबारी मुश्किल हट सकती है, टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

मीन: सरकारी-गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा मगर ध्यान रखें कि स्वभाव में गुस्सा के कारण किसी के साथ झगड़ा न हो जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News