देव दिवाली: आज इन राशियों की भर जाएगी धन से तिजोरी

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 08:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्न करने पर कारोबारी प्रोग्रामिंग प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी, मन में सफर की चाहत रहेगी।

Dev Deepawali 2023: दरिद्रता को घर से दूर रखने के लिए आज करना न भूलें ये उपाय

वृष: सितारा चूंकि उलझनों-झमेलों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए हर मोर्चा पर विपरीत हालात के साथ निपटना पड़ सकता है।

आज का पंचांग- 26 नवंबर , 2023

मिथुन: सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, यत्न करने पर किसी कामकाजी काम में कोई बाधा रुकावट हटेगी।

आज का राशिफल 26 नवंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : चूंकि आम सितारा मजबूत है, इसलिए किसी सरकारी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

लव राशिफल 26 नवंबर - ये मोह-मोह के धागे, तेरी उंगलियों से जा उलझे

सिंह : आम सितारा सुदृढ़, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग में कोई पेचीदगी हट सकती है, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान।

Tarot Card Rashifal (26th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कन्या: सितारा सेहत, खासकर पेट के लिए ठीक नहीं,सफर में अपने सामान का भी ध्यान रखना जरूरी, नुकसान तथा धन हानि का भय।

Surya Gochar 2023: सूर्य देव की कृपा से 16 दिसंबर तक इन राशियों को मिलेगा जीवन का समस्त ऐशो-आराम !

तुला : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर गले में खराबी का भय बना रहेगा।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

वृश्चिक: जिनको आपने कभी परेशान न किया होगा वे भी आपका विरोध करते हुए नजर आएंगे, सफर नुकसान परेशानी वाला।

Vastu tips for morning: पूरे दिन को खुशनुमा बनाने के लिए, सुबह-सुबह न करें इन चीजों का दीदार

धनु : धार्मिक, सामाजिक कामों में ध्यान, मन पर सात्विक तथा पाजिटिव सोच प्रभावी रहेगी, इरादों में मजबूती रहेगी।

V Alphabet 2024 Horoscope: V नाम वालों की राशि? जानें, जीवन से जुड़ी 5 खास बातें

मकर:  किसी जमीनी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मान सम्मान की प्राप्ति, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे।

Weekly Tarot Horoscope (26th November-2nd December): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

कुम्भ:  उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी, अपने कामों को निपटाने के लिए भी आप बहुत एक्टिव रहेंगे।

स्वामी प्रभुपाद: परमात्मा भेदभाव नहीं करते

मीन: सितारा आमदन के लिए अच्छा, कारोबारी दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल राह से हट सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News