तुलसी विवाह: आज इन राशियों को जीवन की सभी परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 09:12 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_11image_08_51_430702783rashifalaajka.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा बाद दोपहर तक नुकसान तथा एहतियात परेशानी वाला, मगर बाद में हर फ्रंट पर कदम बढ़त तथा बेहतरी की तरफ रहेगा।
बैकुंठ चतुर्दशी: इस मुहूर्त में करें पूजा, होगी बैकुंठ लोक की प्राप्ति
वृष: सितारा बाद दोपहर तक व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कामकाजी टूरिंग फ्रूटफुल रहेगी, मगर बाद में विपरीत हालात बनेंगे।
मिथुन: सितारा बाद दोपहर तक कामयाबी तथा इज्जत मान देने वाला, बाद में कारोबारी मोर्चा पर भी कदम बढ़त की तरफ।
Tarot Card Rashifal (24th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कर्क : आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर मोर्चा पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर ढैया सेहत को डिस्टर्ब रखने वाला।
Shukra Pradosh Vrat: आज शुक्र प्रदोष पर बनेंगे 7 शुभ संयोग, धन से लेकर मोक्ष तक की होगी प्राप्ति
सिंह : सितारा बाद दोपहर तक पेट को बिगाड़ने तथा नुकसान देने वाला मगर बाद में इरादों में मजबूती तथा कामयाबी मिलेगी।
लव राशिफल 24 नवंबर- तुझे कितना चाहने लगे हम
आज का राशिफल 24 नवंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कन्या: सितारा बाद दोपहर तक कारोबारी कामों में सुधार रखने वाला मगर बाद में मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा।
भगवान विष्णु को लक्ष्मी जी से भी अधिक प्यारी हैं ये देवी, पढ़ें कथा
Vaikuntha Chaturdashi: एक पूजा से मिलेगा दो देवों का वरदान
तुला : सितारा बाद दोपहर तक मन को अशांत, परेशान, डिस्टर्ब रखने वाल होगा, मगर बाद में आम तौर पर कामयाबी मिलेगी।
Naabha news: शोभायात्रा में शरारती तत्वों ने फैंका कैमिकल, कई महिलाएं झुलसीं
मथुरा और ब्रज भूमि विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहेंगे: मोदी
वृश्चिक: सितारा बाद दोपहर तक बेहतर, धार्मिक कामों में रुचि, मगर बाद में विरोधी पक्ष की अनदेखी न करनी सही रहेगी।
धनु : सितारा आम तौर पर हर मोर्चा पर कदम बढ़त की तरफ रखने वाला मगर कोई भी यत्न लाइटली न करें।
Tulsi Vivah: कन्यादान के समान फल पाने के लिए करें ये उपाय
मकर: सितारा बाद दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ की बेहतर रिटर्न देने वाला, मगर बाद में समय प्रभाव-दबदबा बढ़ाए रखने वाला।
कुम्भ: सितारा बाद दोपहर तक कारोबारी कामों में लाभ देने तथा फाइनैंशियल स्थिति बेहतर रखने वाला तथा बाद में भी समय बेहतर हालात रखेगा।
मीन: कारोबारी प्लानिंग-टूरिंग करने के लिए समय अच्छा, इज्जत-मान की प्राप्ति, मगर गिरने फिसलने तथा कहीं चोट लगने का डर रहेगा।