प्रदोष व्रत: आज भगवान शिव की कृपा से इन राशियों के जीवन से दूर होगी हर समस्या
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 10:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: व्हीकल्स की सेल-परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपनी कारोबारी मेहनत तथा भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
वृष: राजकीय कामों में आपको कामयाबी मिलेगी तथा भागदौड़ किसी मुश्किल को कम करने में बड़ी हैल्पफुल होगी, मान-सम्मान की भी प्राप्ति।
आज का राशिफल 27 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
मिथुन: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर कोई स्कीम मैच्योर होगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे, मनोबल बना रहेगा।
Tarot Card Rashifal (27th september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कर्क : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान संभल संभाल कर करना चाहिए, सफर भी टाल दें क्योंकि वह नुक्सान परेशानी वाला होगा।
Shradh story: 29 सितम्बर से 14 अक्तूबर तक रहेगा श्राद्ध पक्ष, पढ़ें कथा
सिंह : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर आपकी धाक तथा पैठ बनी रहेगी।
लव राशिफल 27 सितंबर- बिन तेरे कोई आस भी न रही इतने तरसे के प्यास भी न रही
कन्या: चूंकि शत्रु उभरते सिमटते रह सकते हैं, इसलिए आपको उनकी अनदेखी न करनी चाहिए, उन पर भरोसा भी न करना ठीक रहेगा।
तुला : आम सितारा बेहतर, इरादों में मजबूती, अपनी प्रोग्रामिंग, प्लानिंग को आगे बढ़ाने के लिए समय बेहतर, इज्जत मान की प्राप्ति।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
वृश्चिक: कोर्ट कचहरी के साथ जुड़ी किसी कोशिश को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा, मान सम्मान की प्राप्ति, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।
Market Astrology: आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्केट पर प्रभाव !
धनु : बड़े लोगों के साथ मेलजोल फ्रूटफुल तथा आपकी किसी प्राब्लम को सुलझाने में हैल्पफुल हो सकता है, प्रभाव दबदबा बना रहेगा।
Pitru Paksha: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, यह है पूरी List
मकर: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा हर फ्रंट पर कामयाबी देने तथा इज्जत मान बढ़ाने वाला, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।
Pitru Paksha: विधिपूर्वक श्राद्ध न करने से पितृ श्राप भी देते हैं, रहें सावधान!
कुम्भ: अर्थ तथा कारोबरी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर पांव फिसलने का डर रहेगा।
दफ्तर में खुद को व्यस्त दिखाने के हुनर में बनें माहिर
मीन: सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट लखने वाला, ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए।
Karnataka: कर्नाटक में मस्जिद में लगाए जय श्री राम के नारे, 2 गिरफ्तार
वास्तु से जानें, कितना Lucky है आपका आशियाना