चतुर्थ मंगला गौरी व्रत: आज मंगला गौरी के आर्शिवाद से इन राशियों के सारे मंगल दोष होंगे दूर
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 10:32 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा सरकारी, गैर-सरकारी कामों को संवारने तथा किसी बाधा मुश्किल को राह से हटाने वाला, बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे, मान यश की प्राप्ति।
Chari Mubarak Yatra: छड़ी मुबारक की यात्रा हुई आरंभ, पढ़ें पूरी Information
वृष: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, आप आमतौर पर हिम्मती-उत्साही बने रहेंगे।
Mangla Gauri Vrat: सावन के आखिरी मंगला गौरी व्रत पर पाएं मनचाहा वर और गृहस्थी का हर सुख
मिथुन: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं इसलिए खान-पान में उन वस्तुओं को इस्तेमाल न करें जो आपकी तबीयत को सूट न करती हों, मगर अर्थ दशा ठीक-ठाक।
आज का राशिफल 29 अगस्त, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सद्भाव बना रहेगा।
सिंह : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल न करनी चाहिए, क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने के लिए तुले हुए नजर आएंगे, सफर भी न करें।
Tarot Card Rashifal (29th august): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कन्या: संतान साथ देगी, सपोर्ट करेगी तथा हर बात के लिए तालमेल रखेगी, आम तौर पर आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।
लव राशिफल 29 अगस्त - तू बेखबर या सब खबर एक दिन ज़रा मेरे मासूम दिल पर गौर कर
तुला : कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, शत्रु कमजोर तेजहीन रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
National Sports Day: आज राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनाया जाएगा मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन
वृश्चिक: बड़े लोग, सज्जन साथी, कामकाजी सहयोगी आपकी बात को वजन देंगे तथा आपके साथ तालमेल रखेंगे, विरोधी भी निस्तेज बने रहेंगे।
अमरनाथ यात्रा: चंदनवाड़ी पहुंची बाबा अमरनाथ की पवित्र छड़ी मुबारक
धनु: सितारा धन लाभ वाला, कामकाजी कोशिशें, कामकाजी प्लानिंग मैच्योर होंगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल भी राह से हटेगी।
Hemkund Sahib news: हेमकुंट साहिब के कपाट 11 अक्तूबर को होंगे बंद
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी जिस काम के लिए सोचेंगे, उसमें कुछ न कुछ कामयाबी मिलेगी, मगर गिरने फिसलने का डर रहेगा।
Shravan Purnima: जानें, कब मनाई जाएगी सावन माह की आखिरी पूर्णिमा 30 या 31 अगस्त
कुम्भ: खर्चों की अधिकता किसी समय अर्थ तंगी का अहसास करा सकती है, न तो सफर करें और न ही कारोबारी टूर प्लान करें।
Sri Harmandir Sahib news: श्री हरिमंदिर साहिब में संगत की सुविधा के लिए 13 गाइड भर्ती
मीन: व्हीकल्स की सेल-परचेज तथा उन्हें डेकोरेट करने का काम करने वालों को अपने कार्यों में अच्छा लाभ मिलेगा, कामकाजी भागदौड़ भी अच्छी रिटर्न देगी।
Krishna Janmabhoomi news: याचिकाकर्ता को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, निचली अदालत में जाने का आदेश