मासिक कार्तिगाई: आज इन राशियों की सभी तरह की समस्याएं होंगी दूर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 08:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: टीचिंग, कोचिंग, प्रिटिंग, पब्लिशिंग, फोटोग्राफी, ब्यूटीफिकेशन के काम के साथ जुड़े लोगों को अपने कामकाजी कामों में पर्याप्त लाभ मिलेगा।

Masik karthigai: आज है मासिक कार्तिगाई, पढ़ें महत्व और पूजा विधि 

वृष: जनरल सितारा स्ट्रांग, व्यापार तथा कामकाज की दशा सुखद, तबीयत में रंगीनी-जिंदादिली रहेगी तथा आपको हर काम सहज दिखेगा।

आज का पंचांग- 9 अगस्त, 2023

मिथुन: खर्चों का जोर, खर्चे जायज तथा फिजूल दोनों तरह के होंगे, लेन-देन या लिखत-पढ़त के काम भी आंखें खोलकर करने सही रहेंगे।

आज का राशिफल 9 अगस्त, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : सितारा व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ देने तथा अर्थदशा कंफर्टेबल रखने वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

Tarot Card Rashifal (9th august): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह :  राज दरबार के किसी काम को हाथ में लेने पर पॉजिटिव नतीजा मिलने की आशा, बड़े लोग आपकी मदद करने के लिए राजी दिखेंगे।

 लव राशिफल 9 अगस्त - प्यार में तेरे हद से गुजर जाना है

कन्या: किसी धार्मिक काम-प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

Guru Vakri 2023: 118 दिन के लिए गुरु होने जा रहे हैं वक्री, ये 5 राशियां रहेंगी भाग्यशाली

तुला : सितारा सेहत को अपसेट रखने वाला, मौसम का एक्सपोजर भी तबीयत को बिगाड़ने वाला होगा, सफर भी परेशानी दे सकता है। 

भगवान शिव की पूजा से मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी और बनेंगे सारे बिगड़े काम, जानें शिव साधना के बड़े लाभ

वृश्चिक: अर्थ  तथा कारोबारी दशा अच्छी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट कंसिडरेट रहेंगे, मान-सम्मान भी बना रहेगा।

Hariyali Teej 2023: जल्द मिलेगा मनचाहा वर, कुंवारी लड़कियां इस विधि से करें हरियाली तीज का व्रत

धनु: किसी स्ट्रांग शत्रु के अचानक मैदान में आ जाने से आपक सारा बना-बनाया खेल बिगड़ सकता है, मन भी उदास-परेशान रहेगा।

 आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

मकर: जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटा सकता है तथा आपको बहुत एक्टिव रख सकता है।  

Chintpurni Devi Dham: चिंतपूर्णी मंदिर में 1100 रुपए देकर होंगे वी.आई.पी. दर्शन

कुम्भ:  किसी अदालत में जाने तथा अदालत के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने पर कामयाबी मिलेगी, शत्रु भी आफके समक्ष ठहर न सकेंगे।  

New Delhi: सीता माता की प्रतिमा स्थापना के लिए महिला सांसदों की बैठक

मीन: बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप तथा निकटता सही रहेगी, आप अपने  किसी काम या प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए जो भागदौड़ करेंगे, वह फ्रूटफुल रहेगी।

वास्तु गुरू कुलदीप सलूजा: प्रधानमंत्री की घटती प्रतिष्ठा और अपयश का कारण प्रधानमंत्री निवास का वास्तु दोष

Hanuman ji ki kahani: जब नागों की माता पहुंची हनुमान जी की बल-बुद्धि की परीक्षा लेने...
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News