धूमावती जयंती: आज इन राशियों को होगी यश और धन की प्राप्ति

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 08:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: आम सितारा सुदृढ़, संतान के सहयोगी सपोर्टिव रुख को इस्तेमाल करके आप अपनी किसी प्रॉब्लम को सुलझाने के करीब पहुंच सकते हैं।

Dhumavati Jayanti katha: भूख शांत करने के लिए अपने ही पति को निगल गई थी मां धूमावती, पढ़ें कथा

वृष: किसी जमीनी काम के लिए आपका कोई  यत्न अच्छा रंग दिखा सकता है, शत्रु कमजोर रहेंगे, ध्यान रखें कि किसी सज्जन मित्र के साथ नाराजगी न हो जाए।

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता

मिथुन: आम सितारा उत्साह, हिम्मत शक्ति बढ़ाने तथा कामकाजी दशा को ठीक-ठाक रखने वाला, तेज प्रभाव दबदबा बनाए रखने वाला।

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

कर्क : सितारा आमदन वाला तथा कामकाजी मोर्चा पर कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर फैमिली फ्रंट पर नाराजगी, तनातनी रहने का डर।

Tarot Card Rashifal (28th may): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों- इरादों में कामयाबी मिलेगी, मन भी अशांत, परेशान, डिस्टर्ब तथा डावांडोल सा बना रहेगा।

आज का पंचांग- 28 मई , 2023

कन्या: सितारा खर्चो को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमेंट को फंसाने वाला है, लेन-देन के कामों में भी अलर्ट रहना होगा।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

लव राशिफल 28 मई - आगोश में तेरी मेरी जागे सुबह

तुला:  सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा कामकाजी कामों में कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला मगर स्वभाव में क्रोध, गिरने फिसलने का डर। 

वास्तु गुरु कुलदीप सलूजा: महत्वपूर्ण वास्तु दोष है, नई संसद और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में

वृश्चिक: राज दरबार में जाने पर आपकी पैठ छाप बनी रहेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्र आपके समक्ष टिक न सकेंगे।

वैष्णो देवी यात्रा : शनिवार-रविवार को 1 घंटा अतिरिक्त खुलेंगे यात्रा पंजीकरण कक्ष

धनु: यत्न करने पर आपकी किसी कामकाजी प्लानिंग में कोई पेचीदगी हट सकती है तेज प्रभाव बना रहगा, कामकाजी व्यस्तता भी अच्छा नतीजा देगी।

Weekly Tarot Horoscope(28th may to 3rd june): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

मकर: सितारा सेहत खास कर पेट के लिए कमजोर, ठंडी तथा बाय वस्तुओं का इस्तेमाल भी संकोच के साथ करें।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

कुम्भ: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें।

मीन: बढ़ता वैर विरोध आपको परेशान अपसेट रखेगा, कोई भी यत्न तैयारी के बगैर हाथ में न लें, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News