प्रदोष व्रत: आज भगवान शिव की कृपा से खुलेगा इन राशियों की किस्मत का पिटारा
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 08:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहे के कलपुर्जों, हार्ड वेयर, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
आज का राशिफल 19 मार्च, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृष: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग आपके प्रति साॅफ्ट, कंसिडरेट तथा सुपोर्टिव से बने रहेंगे, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा।
मिथुन: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, फिर सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर भी बना रहेगा।
Pradosh Vrat: आज पूजा के बाद करें ये आरती, महादेव करेंगे हर इच्छा पूरी
कर्क : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान के मामले में संभाल रखें, ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस
जाए।
Tarot Card Rashifal (19th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
सिंह : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशों, संकल्पों, मनोरथों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल सहयोग बना रहेगा।
लव राशिफल मार्च- तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त
कन्या: विरोधियों को कमजोर समझने की भूल न करनी सही रहेगी, क्योंकि उनका लक्ष्य आपको नुक्सान पहुंचाना रहेगा, मन भी परेशान-सा रहेगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: सितारा आमतौर पर बेहतर, संतान साथ देगी तथा उनके सुपोटर्टिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, मान-सम्मान की प्राप्ति।
Weekly Tarot Horoscope(19th -25th march): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह
वृश्चिक: यत्न करने पर कोर्ट-कचहरी के किसी काम में कोई बाधा मुश्किल हट सकती है मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना ठीक रहेगा।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
धनु: बड़े लोगों के साथ मेल-जोल फ्रूटफुल रहेगा तथा आपके किसी उलझे काम को संवारने में हैल्पफुल रहेगा, विरोधी कमजोर रहेंगे।
April 2023 Monthly rashifal Leo- सिंह राशि के लिए मुश्किलों से भरा रहेगा अप्रैल का महीना
मकर: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, आम सितारा कामकाजी मोर्चा पर कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला।
कुम्भ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी वैसे शीत वस्तुओं का इस्तेमाल ध्यान के साथ करें।
मीन: किसी न किसी पंगे के जागृत रहने तथा झगड़ा विवाद पैदा होने का डर रहेगा, इसलिए हर कदम अटैंटिव रह कर उठाना सही रहेगा।