भीष्म अष्टमी: आज इन राशियों का खुलेगा किस्मत का ताला
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 07:19 AM (IST)

मेष: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, यत्न करने पर आपकी कोशिशें, प्रोग्राम मैच्योर होंगे, मगर फैमिली फ्रंट पर खींचातनी रह सकती है।
वृष: सितारा नुक्सान देने, किसी न किसी पेमैंट को फंसाने तथा मानसिक तौर पर अपसैट रखने वाला, अलबता आम हालात अनुकूल चलेंगे।
कर्क : किसी अफसर के सॉफ्ट सुपोर्टिव रुख के कारण किसी सरकारी काम में कोई बाधा मुश्किल राह से हट सकती है, इज्जत-मान की प्राप्ति।
सिंह : मजबूत सितारा आपको दूसरों पर हावी प्रभावी विजयी रखेगा, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, कामकाजी दशा संतोषजनक।
कन्या: सेहत तथा खान-पान के मामले में अटैंटिव रहने की जरूरत होगी, किसी पर आंखें मूंद कर भी भरोसा न करें।
तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, शुभ कामों में ध्यान, अलबता शीत वस्तुएं कम इस्तेमाल करें, क्योंकि गला खराब रह सकता है।
Achala Saptami: रोगों का छुटेगा साथ, धन से हो जाएंगे मालामाल
वृश्चिक: दुश्मनों की शरारतों तथा उछल कूद के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं, मन भी परेशान, डावांडोल सा रहेगा।
Ratha Saptami : हर तरह के कष्ट से छुटकारा पाने के लिए इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा
धनु: यदि आपकी कोई फैमिली प्रॉब्लम हो तो संतान की मदद सहयोग के साथ उसे सैटल करने का यत्न करें।
लव राशिफल 28 जनवरी- जरा सी दिल में दे जगह तू, जरा सा अपना ले बना...
मकर: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरुआती यत्न करना सही रहेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
कुम्भ: उत्साह, हिम्मत तथा यत्न शक्ति बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहरने से बचेंगे, वैसे स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
Narmada Jayanti- देवताओं के पाप धोने के लिए हुआ था मां नर्मदा का प्राकट्य
मीन: सितारा धन लाभ देने, कारोबारी प्लानिंग को आगे बढ़ाने वाला, मन पर पॉजिटिव सात्विक सोच बनी रहेगी, धार्मिक कामों में ध्यान।