भीष्म अष्टमी: आज इन राशियों का खुलेगा किस्मत का ताला
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 07:19 AM (IST)

मेष: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, यत्न करने पर आपकी कोशिशें, प्रोग्राम मैच्योर होंगे, मगर फैमिली फ्रंट पर खींचातनी रह सकती है।
वृष: सितारा नुक्सान देने, किसी न किसी पेमैंट को फंसाने तथा मानसिक तौर पर अपसैट रखने वाला, अलबता आम हालात अनुकूल चलेंगे।
कर्क : किसी अफसर के सॉफ्ट सुपोर्टिव रुख के कारण किसी सरकारी काम में कोई बाधा मुश्किल राह से हट सकती है, इज्जत-मान की प्राप्ति।
सिंह : मजबूत सितारा आपको दूसरों पर हावी प्रभावी विजयी रखेगा, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, कामकाजी दशा संतोषजनक।
कन्या: सेहत तथा खान-पान के मामले में अटैंटिव रहने की जरूरत होगी, किसी पर आंखें मूंद कर भी भरोसा न करें।
तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, शुभ कामों में ध्यान, अलबता शीत वस्तुएं कम इस्तेमाल करें, क्योंकि गला खराब रह सकता है।
Achala Saptami: रोगों का छुटेगा साथ, धन से हो जाएंगे मालामाल
वृश्चिक: दुश्मनों की शरारतों तथा उछल कूद के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं, मन भी परेशान, डावांडोल सा रहेगा।
Ratha Saptami : हर तरह के कष्ट से छुटकारा पाने के लिए इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा
धनु: यदि आपकी कोई फैमिली प्रॉब्लम हो तो संतान की मदद सहयोग के साथ उसे सैटल करने का यत्न करें।
लव राशिफल 28 जनवरी- जरा सी दिल में दे जगह तू, जरा सा अपना ले बना...
मकर: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरुआती यत्न करना सही रहेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
कुम्भ: उत्साह, हिम्मत तथा यत्न शक्ति बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहरने से बचेंगे, वैसे स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
Narmada Jayanti- देवताओं के पाप धोने के लिए हुआ था मां नर्मदा का प्राकट्य
मीन: सितारा धन लाभ देने, कारोबारी प्लानिंग को आगे बढ़ाने वाला, मन पर पॉजिटिव सात्विक सोच बनी रहेगी, धार्मिक कामों में ध्यान।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Dharamshala: दलाईलामा ने 8 वर्षीय बालक को दी मंगोलिया के सबसे बड़े बौद्ध धर्मगुरु के रूप में मान्यता

Recommended News

दक्षिण चीन सागर में पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत, चीन ने दी ‘‘गंभीर परिणाम'''' की धमकी

आज का पंचांग- 26 मार्च, 2023

अवैध शराब का कारोबार करने के जुर्म में एक कारोबारी को 5 वर्ष का सश्रम कारावास, एक लाख रुपए का अर्थदंड

Hardoi Double Murder: पुलिस से हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, एक सिपाही भी घायल