मासिक शिवरात्रि- आज इन राशियों के घर होगी धन की बरसात
punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 08:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी विजयी रखेगा, धार्मिक कामों में रुचि, मोरेल बूस्टिंग भी बनी रहेगी।
आज का राशिफल 20 जनवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृष: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए खान-पान में उन वस्तुओं का इस्तेमाल न करें जो तबीयत को सूट न करती हों, नुक्सान का भी भय है।
मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।
Masik Shivratri: आज है साल की पहली मासिक शिवरात्रि, Good luck के लिए शुभ मुहूर्त में करें ये काम
कर्क : न तो विरोधियों को कमजोर समझें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें क्योंकि कभी भी वे आपके प्रति साफ-सुथरी सोच नहीं रखेंगे।
Tarot Card Rashifal (20th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
सिंह : आम सितारा सुदृढ़, संतान का रवैया आपके प्रति सुपोर्टिव तथा मदद देने वाला होगा, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।
लव राशिफल 20 जनवरी- रखलू छुपाके में कहीं तुझको
कन्या: कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, दुश्मनों की उछल-कूद भी बेनतीजा रहेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: किसी बड़े व्यक्ति या सज्जन मित्र की मदद लेने के लिए यदि आप उसे संपर्क करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान के साथ सुनेगा।
Shani amavasya: 21 जनवरी का दिन है खास, 16 गुना अधिक पुण्य के लिए इस विधि से करें दान
वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, मैडीसन, टूरिज्म, कंसलटैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, इज्जत मान की प्राप्ति।
Mauni shani Amavasya: एक साथ बन रहा है मौनी और शनि अमावस्या का शुभ योग, पढ़ें पूरी जानकारी
धनु: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे या सोचेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, वैसे शीत वस्तुओं का कम इस्तेमाल करें।
Devi Chitralekha's birthday: देवी चित्रलेखा जी के जन्मदिन पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
मकर: किसी न किसी पेचीदगी के साथ आपको निपटना पड़ सकता है, लेन-देन के कामों में भी अलर्ट रहना सही रहेगा, खर्चों का भी जोर रहेगा।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
कुम्भ: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी प्लानिंग में भी कोई पेचीदगी हटेगी।
Shri Ram Janmabhoomi: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगा 1800 करोड़ का टैक्स माफ
मीन: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर मेहरबान कंसिडरेट रहेंगे, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
Ram Setu Bridge: रामसेतु को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने की प्रक्रिया जारी