पौष अमावस्या: आज इन राशियों का जीवन होगा रोशन

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 08:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: आमतौर पर मजबूत सितारा हर फ्रंट पर आपको दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, मान-सम्मान की प्राप्ति।

आज का राशिफल 23 दिसंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृष: सेहत के बिगड़ने, पांव के फिसलने तथा कहीं चोट लगने का डर रह सकता है, मगर आम हालात पहले जैसे ठीक-ठाक बने रहेंगे।

आज का पंचांग- 23 दिसंबर , 2022

मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सद्भाव बना रहेगा।

 Friday special: इन संकेतों से जानें, लक्ष्मी किस पर सदैव रहती हैं प्रसन्न

कर्क : दुश्मनों की शरारतों, हरकतों की अनदेखी न करें, क्योंकि वे आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर न छोड़ेंगे।

Paush Amavasya: बहुत ही महत्वपूर्ण योगों में पड़ रही है अमावस्या, पर्स में अवश्य रखें ये चीज

सिंह : कामकाजी दशा बेहतर, संतान साथ देगी, तालमेल रखेगी, धार्मिक सामाजिक कामों में ध्यान आम हालात भी बेहतर रहेंगे।

दलाई लामा पहुंचे बोधगया, भव्य स्वागत

कन्या: जमीनी तथा अदालती कामों के लिए आपके यत्न तथा भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देंगे, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: बड़े लोगों के सुपोर्टिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, कामकाजी व्यस्तता भी बनी रहेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।

Inspirational Story: जीवन की ढलती संध्या, बेटे हुए पराए तो मां का छूट गया घर

वृश्चिक: मैडीसन, कंसलटैंसी, टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, टूरिज्म का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

New Delhi: हवाई यात्रा में सिखों के कृपाण ले जाने पर पाबंदी नहीं

धनु: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुएं कम इस्तेमाल करें।

Tarot Card Rashifal (23rd december):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

मकर: चूंकि सितारा उलझनों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए न तो कोई काम जल्दबाजी में फाइनल करें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।

Srimad Bhagavad Gita: इंद्रिय वस्तुओं की लालसा को छोड़ना

कुम्भ: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा कामकाजी प्लानिंग को आगे बढ़ाने वाला है, मान-सम्मान भी बना रहेगा।

Krishna govardhan parvat story: छोटा बने सो हरि पावै, श्री कृष्ण ने छोटी उंगली पर ही क्यों उठाया गोवर्धन

मीन: राजकीय काम हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, बड़े लोग भी मेहरबान तथा कंसिडरेट रहेंगे।

लव राशिफल 23 दिसंबर- तेरा साथ है कितना प्यारा

Covid-19 Alert: कोरोना टेस्ट के बिना नहीं मिलेगी ताजमहल में एंट्री

PunjabKesari kundli

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News