मासिक शिवरात्रि : सप्ताह के आरंभ में इन राशियों को मिलेगी खुशखबरी
punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 09:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: किसी बड़े व्यक्ति की मदद या सहयोग लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे, तो वह आपकी बात धीरज तथा ध्यान से सुनेगा।
वृष: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों, बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपनी कामकाजी मेहनत की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
मिथुन: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों के लिए सितारा अच्छा, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर गले में खराबी का डर।
कर्क: समय उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों वाला, इसलिए जो भी काम करें, ध्यान से करें, क्योंकि सितारा विपरीत हालात बनाने वाला है।
सिंह: सितारा व्यापार कारोबार के कामों को संवारने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, मगर हल्की नेचर वाले लोग नुक्सान पहुंचा सकते हैं।
तुला: मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, नेक कामों में ध्यान, इरादों में मजबूती।
कन्या: सरकारी गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसरों के रुख में लचक रहेगी जो आपकी किसी समस्या को संवार सकती है।
आज का राशिफल 6 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 6 मई- तू ये माने के न माने, लोग मानेंगे जरूर ये मेरा दीवानापन है
Tarot Card Rashifal (6th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
PM Modi Ayodhya Road Show: राम के दरबार में मोदी
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
Masik Shivratri: आज है वैशाख माह की मासिक शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Weekly numerology (6th-12th May): जन्म तिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह
खूब पैसा कमाने के बाद भी खाली रहती है जेब...
Bazar ke star: अस्त होंगे गुरु, पॉजिटिव रहेगा बाजार
वृश्चिक: सेहत के प्रति अटैंटिव रहना जरूरी, नुक्सान-धन हानि का भी भय, सफर भी टाल दें, मगर अर्थ दशा ठीक-ठाक रहेगी।