सोलर नव वर्ष: आज इन राशियों को मिलेंगी ढेरों खुशियां
punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 08:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा बाद दोपहर तक बेहतर, यत्न करने पर कोई उद्देश्य-मनोरथ मैच्योर होगा, मगर बाद में समय परेशानियों वाला बनेगा।
वृष: आम सितारा मजबूत जो आपके कदम को हर फ्रंट पर बढ़त की तरफ रखेगा, सफलता तथा इज्जत-मान की प्राप्ति।
मिथुन: सितारा बाद दोपहर तक कामकाजी सफलता देगा, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
कर्क: सितारा बाद दोपहर तक व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने वाला, मगर बाद में कामकाजी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी।
सिंह: जो लोग अपना स्वयं का कारोबार करते हैं, उन्हें अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
तुला: सितारा बाद दोपहर तक व्यापारिक कामों में लाभ देने तथा उन्हें संवारने वाला, मगर बाद में उलझनें-मुश्किलें सिर उठाएंगी।
कन्या: सितारा बाद दोपहर तक एहतियात वाला, किसी न किसी पंगे-झमेले के साथ वास्ता रहेगा, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।
वृश्चिक: आम सितारा बाद दोपहर तक सरकारी कामों के लिए अच्छा, मगर बाद में समय कारोबारी कामों में लाभ वाला बनेगा।
धनु: आम सितारा बाद दोपहर तक उलझे-बिगड़े काम संवारने वाला, मगर बाद में कामयाबी मिलेगी, इज्जत-मान बढ़ेगा।
मकर: सितारा बाद दोपहर तक पेट के लिए ढीला, नुक्सान-परेशानी वाला समय, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
कुम्भ: सितारा बाद दोपहर तक अर्थ दशा बेहतर रखेगा, मगर बाद में समय सेहत के लिए ढीला बनेगा, नुक्सान का डर रहेगा।
मीन: सितारा बाद दोपहर तक उलझनों-मुश्किलों को जागृत करने वाला, मगर बाद में कामकाजी दशा सुधरी रहेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए 29 जून को करें ये उपाय

राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के संबंध में प्रावधानों को चुनौती देते हुए याचिका दायर

आगामी निगम चुनावों को लेकर आप ने की बैठक, सुशील गुप्ता बोले- संगठन मजबूत करेगी पार्टी