दैनिक राशिफल- आज सितारों की चाल लेकर आई है कुछ खास

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 09:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 4 जून, 2020 गुरुवार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष उदया तिथि त्रयोदशी है। जो प्रात: 6.07 तक रहने वाली है तत्पश्चात चतुर्दशी जो क्षय हो गई है। सायं शाम 6:17 तक विशाखा नक्षत्र रहेगा। शिव योग रात 11:25 तक है। आधी रात्रि 3:16 से शुरू होकर कल दोपहर यानि 5 जून को 1:59 तक भद्रा रहेगी लेकिन नुकसान नहीं देगी। चंद्रमा दोपहर 1.07 तक तुला राशि में रहेंगे तदोपरांत वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे। राहू काल दोपहर डेढ़ से तीन बजे तक रहेगा। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।  

PunjabKesari Rashifal in hindi  

व्यापार वृद्धि तथा व्यापार में बरकत के लिए करें ये उपाय
अगर आप यह अनुभव करते हैं कि लाख प्रयत्न करने पर भी आपका व्यापार उन्नति नहीं करता तथा पैसे और घर में बरकत नहीं है तो गुरुवार को एक पीले रंग का रूमाल या कपड़ा लेकर मंदिर जाएं। तुलसी के आसपास जो घास उगी हो, उसे तोड़कर पीले कपड़े या रूमाल में रखकर वापस घर ले आएं। इसको व्यापार स्थल तथा घर में रख दें। व्यापार में वृद्धि तथा धन की बरकत रहेगी। यह क्रिया गुरुवार को ही करें। 

PunjabKesari Rashifal in hindi  

सुख-शांति देगा ये उपाय
अगर मन बहुत अशांत रहता है तो एक कपूर और एक फूलवाली लौंग जलाकर दो-तीन दिन में एक बार खा लेंं।

अनिद्रा हेतु
जिन व्यक्तियों को नींद नहीं आती, अपने घर के पास रातरानी के पौधे लगाएं।

PunjabKesari Rashifal in hindi  

शीघ्र विवाह 
विवाह योग्य कन्या नहाने के जल में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News