प्रदोष व्रत: आज भोले बाबा इन राशियों की भरेंगे खाली झोली

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 08:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Rashifal in hindi: आज 19 मई, मंगलवार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है। जो शाम 5:32 तक रहने वाली है तत्पश्चात त्रयोदशी तिथि का शुभ आरंभ हो जाएगा। आज उदया तिथि द्वादशी रहेगी व कल 20 मई को उदया तिथि त्रयोदशी रहने वाली है। त्रयोदशी तिथि और प्रदोष काल एक साथ पड़ेंगे। मंगलवार से आरंभ होकर कल सूर्योदय से पूर्व 5:20 तक आयुष्मान योग रहने वाला है। सायं 7:53 तक रेवती नक्षत्र भी रहेगा। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें। 

PunjabKesari Rashifal in hindi  

अमंगल दूर करने के लिए करें ये खास टोटका: पंचमुखी हनुमान जी के स्वरुप अथवा चित्र पर गुड़ और चने का भोग लगाकर काली गाय को खिला दें। 

धन संबंधित किसी भी समस्या से छुटकारा प्राप्त करने के लिए: पंचमुखी हनुमान जी पर सुबह के समय तांबे का सिक्का चढ़ा दें, शाम को हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद उसे अपनी तिजोरी, गल्ले अथवा धन रखने के स्थान पर स्थापित करें। 

PunjabKesari Rashifal in hindi  

लाइफ में चल रही किसी भी परेशानी से मुक्ति के लिए: पंचमुखी हनुमान जी को जलेबी अथवा इमरती का भोग लगाकर 12 लोगों में बांट दें। ये उपाय शाम को 5 बजे के बाद करना है। संभव न हो तो सुबह 11 बजे के बाद करें।

आज का विशेष उपाय: हर काम में सक्सेस प्राप्त करने के लिए हनुमान मंदिर में दूध और शहद चढ़ाएं।

आज का महामंत्र: ॥ अं अंगारकाय महाभागाय नमः॥ इस मंगल मंत्र से तरक्की के योग बनने लगते हैं।

PunjabKesari Rashifal in hindi  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News