Ramadan: रमजान में कराची की सड़कों पर आई 4 लाख ‘पेशेवर’ भिखारियों की बाढ़

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 08:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कराची (ए.एन.आई.): रमजान के पवित्र महीने में देश के छोटे शहरों और गांवों से कराची में भिखारियों का आना शुरू हो गया है जिससे सड़क पर अपराध बढ़ रहे हैं। कराची के अतिरिक्त महानिरीक्षक (ए.आई.जी.) इमरान याकूब मिन्हास ने कहा कि ईद पर सिंध, बलूचिस्तान और देश के अन्य हिस्सों से 3 से 4 लाख पेशेवर भिखारी कराची आ चुके हैं। इससे कराची भिखारियों और अपराधियों दोनों के लिए एक प्रमुख स्थान बन गया है।

ए.आई.जी. ने एक बयान में अधिकारियों से प्रांतीय राजधानी में अपराधियों पर नजर रखने के लिए और अधिक कैमरे लगाने का आग्रह करते हुए कहा कि हम पारंपरिक कदमों के माध्यम से अपराधों का पता नहीं लगा सकते। उन्होंने कहा कि अकेले रमजान में कराची में कम से कम 19 नागरिक सड़क अपराध की घटनाओं का शिकार हुए जबकि जनवरी, 2024 से डकैतियों के प्रतिरोध में जान गंवाने वालों की संख्या 55 से अधिक हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News