अयोध्या में देखने को मिलेगा उमंग और श्रद्धा का संगम, स्कूली बच्चे और महिलाएं करेंगे राम मंदिर तक PM मोदी का जोरदार स्वागत
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 06:52 PM (IST)
Ram Mandir Roadshow: अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक और दिव्य क्षण का साक्षी बनने के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने के लिए 25 नवंबर को पहुंचेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर से पहले, पीएम मोदी साकेत महाविद्यालय से राम मंदिर तक एक भव्य रोड शो करेंगे। इस पूरे रास्ते में, स्थानीय लोग, स्कूली बच्चे और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उनका पारंपरिक तरीके से जोरदार स्वागत करेंगी। सुरक्षा के लिए, रोड शो के मार्ग को 8 अलग-अलग ज़ोन में बांटा गया है, और हर ज़ोन की जिम्मेदारी महिला समूहों को दी गई है। यह आयोजन न सिर्फ मंदिर निर्माण पूरा होने का संदेश देगा, बल्कि अयोध्या में उत्साह और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक भी बनेगा।
स्वागत समारोह की मुख्य बातें
प्रधानमंत्री साकेत महाविद्यालय से लेकर राम मंदिर तक रोड शो करेंगे। इस पूरे मार्ग को फूलों और रोशनी से सजाया जा रहा है। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों किनारों पर स्थानीय लोग, श्रद्धालु, स्कूली बच्चे और स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में उनका भव्य स्वागत करेंगे।
सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, पूरे मार्ग को कई ज़ोन में विभाजित किया गया है, और हर ज़ोन में बड़ी संख्या में महिला समूह पारंपरिक थाली, आरती और फूल-मालाओं के साथ प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगी। अनुमान है कि लगभग 5,000 महिलाएं इस अभिनंदन समारोह में भाग लेंगी। यह दौरा सिर्फ रोड शो तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री राम मंदिर के मुख्य शिखर पर विशेष केसरिया ध्वज फहराएंगे, जो मंदिर के प्रमुख निर्माण कार्य के पूरा होने का वैश्विक संदेश देगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
