Ram mandir: अयोध्या के राम मंदिर में जनवरी 2024 में होगा ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 10:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नागपुर (महाराष्ट्र) (प.स.): विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने शुक्रवार को कहा कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने से पहले जनवरी 2024 में एक विशाल ‘प्राण प्रतिष्ठा’ (मूर्ति स्थापना) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
नागपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में विहिप के महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में राम जन्मभूमि पर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम अगले साल जनवरी में मकर संक्रांति के बाद 15 दिन की अवधि के दौरान आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विशाल कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं और इसमें 25 से 40 लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।