Rahu Transit 2025: जल्द ही राहु करेंगे गोचर, वृष राशि को मिलेंगे कमाई के एक से ज़्यादा मौके !
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 08:30 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Rahu Transit 2025: शनि की पहली ढैया है साढ़ेसाती की उसको बैलेंस करने के लिए राहु के ये जो 3 साल का गोचर है यह डेफिनेटली आपको बहुत हेल्प करेगा। 2025 वैसे भी बहुत अच्छा नहीं रहने वाला लेकिन राहु का गोचर आपके लिए शुभ हो जाएगा। यह वक्री अवस्था में रहते हैं हमेशा इनका कोई फिजिकल एक्जिस्टेंस नहीं राहु आपको इमेजिनेशन ज्यादा देता है। यदि वो पॉजिटिव पोजीशन में है तो आपको पॉजिटिव इमेजिनेशन बहुत होगी। यदि वह नेगेटिव पोजीशन में है तो आपकी कुंडली में विचार नेगेटिव साइड की तरफ ज्यादा चलेंगे। राहु अभी फिलहाल मीन राशि में गोचर कर रहे हैं। 29 मई 2025 को राहु का गोचर होगा। 29 मई 2025 से लेकर 25 नवंबर 2026 तक ये गोचर है। ये लगभग डेढ साल का गोचर होता है और डेढ़ साल के गोचर में राहु पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में रहेंगे। फिर धनिष्ठा नक्षत्र में आएंगे। यह मंगल का नक्षत्र है तो इन तीन नक्षत्रों में में गोचर करेंगे। इसके अलावा केतु का गोचर सिंह राशि में होगा। राहु और केतु की अपनी कोई भी राशि नहीं होती और यह जिस राशि में बैठते हैं उस राशि के फल करते हैं।
राहु मीन राशि में बैठे हुए हैं तो मीन राशि के साथ-साथ धनु राशि का भी फल करेंगे क्योंकि वह दोनों गुरु की राशियां हैं। राहु गुरु के साथ ही बैठे हुए हैं तो राहु गुरु के भी फल कर जाएंगे। ये जिस ग्रह के साथ बैठते हैं उसके अच्छे या बुरे फल भी कर जाते हैं। अष्टम में बैठेंगे तो अष्टम के फल कर जाएंगे। भाग्य स्थान में बैठे हैं तो भाग्य स्थान के फल कर जाएंगे। राहु और केतु का केतु भी जिस राशि के साथ बैठेंगे उसके फल कर जाएंगे। जिस प्लेनेट के साथ बैठते हैं उस प्लेनेट के फल करते जाएंगे और गोचर में भी यही स्थिति होती है इनका प्रभाव बहुत तीव्र होता है।
वृष राशि: राहु का गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए दशम भाव में गोचर करेंगे। जितने भी पाप ग्रह होते हैं खासतौर पर सूर्य, राहु और केतु यह तीसरे, छठे 10वें और 11वें भाव में अच्छा फल करते हैं। इसका मतलब यह है कि राहु यहां पर आपके लिए बहुत अच्छा फल करेंगे। राहु का गोचर 10वें भाव में शनि आपके लिए 11वें भाव में आ गए हैं। पाप ग्रह शनि भी अच्छा फल करेंगे। दोनों ही पाप ग्रह आपके लिए भले अच्छे गोचर वाले हो गए तो राहु का गोचर बहुत अच्छा है। राहु का गोचर बहुत अच्छा है। यहां पर जब राहु आएंगे तो केतु फोर्थ भाव में आ जाएंगे। राहु आपका स्थान परिवर्तन करवा देते हैं। इसका मतलब यह है कि 29 मई के बाद 2026 नवंबर 25 नवंबर 2026 तक ऐसी स्थिति आ सकती है कि आपका स्थान परिवर्तन हो जाए। आप कहीं पर जॉब कर रहे हैं तो वहां पर हो सकता है कि आपकी ट्रांसफर हो जाए यह राहु करवा देते हैं। यदि आप कारोबार कर रहे हैं तो ऐसा संभव है कि यहां पर आपको मल्टीपल सोर्स ऑफ इनकम हो जाए। जितने भी वृषभ राशि के जातक हैं उनको इन सब चीजों के लिए खास तौर पर तैयार रहना चाहिए। मानसिक तौर पर दूसरा जब राहु यहां पर आते हैं तो आपको स्ट्रेटजी मेकिंग वाली पोजीशन दे देते हैं। राहु यहां पर आपको बैठकर पोजीशन भी देंगे, कार्यस्थल पर आपका प्रभाव भी बढ़ाएंगे। निश्चित तौर पर राहु जब शनि की राशि में है तो जो वृषभ लगन होता है उसके लिए शनि भाग्यस्थान के भी स्वामी होते हैं। राहु जहां पर बैठेंगे उन उसकी दोनों राशियों का फल कर जाएंगे।
वृषभ राशि के जातकों के लिए कारोबार में भी वृद्धि होगी और आपकी पोजीशन में भी वृद्धि होगी। यहां पर राहु का गोचर आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। केतु का गोचर आपके लिए शुभ हो जाता है।केतु का गोचर हो रहा है आपके फोर्थ हाउस में। चौथे भाव में जब केतु का गोचर होता है यह चंद्रमा का भाव है। काल पुरुष की कुंडली में चंद्रमा का भाव हो जाता है तो यहां पर जब केतु का गोचर होता है तो मानसिक तौर पर आपको कहीं न कहीं बहुत परेशानी जरूर दे जाता है। केतु को लेकर हमें थोड़ा सा सावधान भी रहना पड़ेगा यदि आपका काम प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ है या कोई आप प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कोशिश करिए कि वो पहले से ही हो जाए। यानी कि 29 मई 2025 से पहले पहले कर लीजिए जब यहां पर केतु आ जाएंगे तो ऐसा संभव है कि प्रॉपर्टी के खरीद से संबंधित मामलों में थोड़ी सी अड़चन ज्यादा हो जाए। राहु का गोचर आपको बहुत अच्छे फल करेगा। शनि का गोचर आपके लिए बहुत अच्छे फल करेगा और जो राहु का गोचर है वह आपके लिए इसलिए भी अच्छे फल करेगा क्योंकि राहु यहां पर बैठकर इस भाव को गोचर एक्टिव कर देंगे। यदि आपका काम कम्युनिकेशन से जुड़ा हुआ है तो निश्चित तौर पर आपको उसका बहुत लाभ होगा। गुरु यहां पर धन भाव के कारक होकर धन भाव में ही बैठे हैं वो आपके लिए अच्छा फल कर जाएंगे। शनि 11वें भाव में बैठे हैं शनि 11वें भाव में बैठकर अच्छा फल कर जाएंगे। राहु दशम में अच्छा फल कर जाएंगे तो निश्चित तौर पर ये आपके लिए बहुत अच्छा होने वाला है।
इसके बाद इनकी दृष्टि जाएगी छठे भाव के ऊपर। यहां पर जब राहु बैठेंगे तो इस भाव को एक्टिव करेंगे। यहां पर गुरु की भी दृष्टि आएगी। वृषभ राशि के जातक जो लोग कोर्ट केसेस में उलझे हुए हैं लिटिगेशन में उलझे हुए हैं, कोई झूठा आरोप लग रहा है तो वो सारी चीजें वहां पर फिक्स होती हुई नजर आएंगी। क्योंकि गुरु और राहु दोनों ही इस भाव को एक्टिव कर रहे हैं। जिनके ऊपर कर्ज की स्थिति है कर्ज वाली स्थिति थोड़ी सी इज आउट होती हुई नजर आएगी। ये स्थिति आपके लिए अच्छी रहेगी। राहु और गुरु के प्रभाव के कारण शनि आपके लिए अच्छा गोचर में आ जाएंगे लेकिन थोड़ा सा ध्यान आपको रखना पड़ेगा केतु को लेकर।
केतु का गोचर शुभ नहीं है तो आपको गाड़ी थोड़ी सी धीमी चलानी पड़ेगी। जितने भी ऑनलाइन पासवर्ड्स हैं उनको थोड़ा सा सिक्योर रखिए, उसको चेंज करते रहिएगा। शनि की दशम दृष्टि यहां पर है तो केतु और शनि दोनों ही एक चीज को एक्टिव कर रहे हैं और दोनों ही नेगेटिव है यह भाव दुर्घटना का भाव होता है। केतु की दिशाओं में एक्सीडेंट होता है तो बहुत बुरा होता है। व्यक्ति को उसको नुकसान ज्यादा पहुंचता है तो कोशिश करिए कि इस अवधि में गाड़ी थोड़ा सा धीमी चलाइए। यहां से केतु 12वें भाव को देखेंगे, ये खर्चे का भाव है। राहु का गोचर आपके लिए डेफिनेटली बहुत अच्छा होने वाला है।
राहु को सही करने के उपाय-
सफाई कर्मचारी को खाना खिलाएं।
काल भैरव के दर्शन करें।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728