Rahu in 5th house: पांचवे घर में राहु से आती हैं बहुत मुसीबतें, इस उपाय से करें बचाव
punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 06:00 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Rahu in 5th house: पांचवां घर हमारी बुद्धि, आदतों, हमारी स्किल्स का संतान का होता है और जब राहु पांचवें घर में होते हैं तो बहुत सी से चीजों को प्रभावित करते हैं। सूरज और बृहस्पति इन दोनों की ऊर्जा चंद्रमा की एनर्जी को तो ये तीनों ग्रह पांचवें घर से जुड़े हुए हैं। राहु यहां पर जब रिजल्ट देते हैं तो इन ग्रहों की पोजीशन के अनुसार ही देते हैं। यानी ये तीनों ग्रह अगर बर्थ चार्ट में अच्छे होंगे तो फिर तो ये राहु डेफिनेटली काफी अच्छे रिजल्ट देंगे। पांचवें घर में राहु जब भी अच्छे होंगे तो बुद्धि बहुत तेज होगी। वह इंसान काफी क्रिएटिव होगा।
पांचवें घर का राहु पैदा होते ही माता को कष्ट जरूर देता है। इनके धन-दौलत सभी के रिजल्ट्स काफी अच्छे आते हैं लेकिन इन ग्रहों के खराब होने की वजह से यह राहु काफी ज्यादा खराब हो जाते हैं। सबसे पहले तो पांचवें घर के राहु खराब होते हैं साउथ फेसिंग घर में रहने से। अगर साउथ फेसिंग घर में रह रहे हो तो फिर अब किस्मत का कनेक्शन भी कट हो जाएगा, आदतें भी खराब हो जाएंगी। अगर बर्थ चार्ट में चंद्रमा बृहस्पति ये खराब हो संतान के लिए भी काफी बुरे रिजल्ट आते हैं।
इसके अलावा यहां पर राहु सेहत के मामले में भी काफी डावाडोल रिजल्ट देते हैं। यहां पर इंसान का डाइजेशन सिस्टम पेट की खराब यां ये बहुत हद तक रहनी शुरू हो जाती हैं। यहां पर राहु के खराब होने की एक बहुत बड़ी बड़ी निशानी होती है कि इन लोगों में पेशेंस ही नहीं होती है या तो यह काम बदलते रहेंगे। इनमें गुस्से की मात्रा इतनी ज्यादा हो जाती है कि इसकी वजह से भी ये लोग बने बनाए काम चौपट कर देते हैं। इस घर में सूर्य भी अच्छे न हो तो यह राहु नाम खराब कर देते हैं, तब सूर्य राहु का ग्रहण योग बनता है। अगर यहां राहु खराब हो जाए तो सरकार की तरफ से पेनल्टी भी पड़ती हैं।
पांचवें घर के राहु वाले के भाई जीवन में काफी वेल ऑफ होते हैं। उनको जीवन में धन धान्य किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती लेकिन यहां पे अगर ये लोग अपने भाइयों से संबंध बिगाड़ ले तो फिर इस राहु के ओवरऑल हर तरह के रिजल्ट खराब होने शुरू हो जाते हैं। यहां पर राहु के रिजल्ट अगर खराब हो रहे हो चांदी का 50 से 60 ग्राम का हाथी गंगा जल में डुबो के चांदी की ही कटोरी में उसको घर में रखें।
अब इस हाथी को गंगाजल में डुबो के घर में रखें। गंगाजल में डुबोने के लिए आपको चांदी का बर्तन ही यूज करना चाहिए। इसको अपने से थोड़ी ऊंचाई पर रखिए ताकि हाथी आपको देखे, आप हाथी को ज्यादातर बिना एफर्ट के न देख पाओ. इससे राहु की जितनी भी बुरी एनर्जी होती है वो बहुत ज्यादा कंट्रोल होती है। इसको करने के बाद अब जीवन में राहु की जो शरारतें थी न जिसकी वजह से इंसान की बुद्धि खराब हो रही थी। यह चीजें जो हैं बहुत हद तक कंट्रोल होंगी।
साउथ फेसिंग घर पांचवें घर के राहु वालों को बिल्कुल सूट नहीं करता है। अगर यह साउथ फेसिंग घर में रह रहे हो तो चांदी की पतरी लेके घर के मेन गेट पे लगवा दीजिए और उस कट में चांदी की पथी को दबा के ऊपर सीमेंट करवा दीजिए। यह चांदी की पथी है घर के मुख्य द्वार पे पिलर टू पिलर होनी चाहिए।
संतान प्राप्ति के लिए उपाय-
इस घर में राहु के होते हुए उनको चाहिए कि यहां पे राहु अगर उनके है और अबॉर्शंस हो रही हैं या संतान के पैदा होने में अलग-अलग तरह के विघ्न आ रहे हैं तो उनको दोबारा फेरे लेने चाहिए। फेरे लेते हुए एक दूसरे का जो नाम वो बदल के जब भी पंडित जी संकल्प करवाते हैं तो अपना कोई दूसरा नाम रख के उस समय के लिए तब दोबारा फेरे लीजिए। इससे राहु की ऊर्जा संतान प्राप्ति में सहायक होती है, आपको वो ऊर्जा मिलती है।