मूलांक 7 वालों के लिये खुशी के पल लेकर आ रहा है साल 2022
punjabkesari.in Monday, Dec 27, 2021 - 02:16 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Radix 7 Prediction: जब भी नया साल आता है तो हम में से हर व्यक्ति के मन में यह जानने की इच्छा रहती है कि उनके लिए नया साल कैसा रहेगा ? यानि नए साल की बंद मुट्ठी में उनके लिए क्या होगा ? नए साल में वे क्या खोएंगे और क्या पाएंगे? उनके जीवन में क्या सुखद रहेगा ? कहां दिक्कत रहेगी ? उनकी इकोनॉमिक कंडीशन यानी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी ? पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा ? प्रेम जीवन कैसा रहेगा ? कैरियर में कौन सा मुकाम हासिल होगा ? बिजनेस कैसा चलेगा ? नौकरी लगेगी या नहीं। प्रमोशन होगी या नहीं ? परिवार में खुशियों के पल कब-कब आएंगे। घर में शहनाई कब बजेगी ? यानी तरह-तरह के सवाल जेहन में उमड़ने-घुमड़ने लगते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में कई तरह से राशिफल तैयार किया जाता है। एक तो 12 राशियों के हिसाब से ग्रह गोचर की स्थिति को देखते हुए वार्षिक भविष्यफल ज्योतिषी तैयार करते हैं और एक तरीका अंक ज्योतिष का होता है जो व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से तैयार किया जाता है। कई लोग टैरो कार्ड के जरिए भी वार्षिक, मासिक और साप्ताहिक भविष्यफल बताते हैं।
अंक ज्योतिष क्या है और अंक हमारी जिंदगी को किस तरह प्रभावित करते हैं ? अंक ज्योतिष भी एक प्राचीन विज्ञान है जो हमारे जीवन में हमारे भाग्य, अवसर और चुनौतियों को बताते हैं। अंक ज्योतिष में अंकों का ही महत्व है क्योंकि हमारे जीवन के सभी पहलु अंकों से जुड़े हुए हैं। जिस तरह जन्म कुंडली में ग्रहो का प्रभाव कार्य करता है, उसी प्रकार अंक ज्योतिष में अंको की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अंक ज्योतिष में किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख से प्राप्त होने वाले मूलांक के जरिये आप उसकी खूबियां, कमियां, आदतें व स्वभाव विस्तार से जान सकते हैं। इसमें एक से लेकर नौ अंकों का विशेष महत्व होता है। इन नौ अंकों का संबंध नौ ग्रहों से होता है।
प्रत्येक नंबर किसी न किसी ग्रह से जुडा हुआ है जैसे अंक 1 सूर्य का, अंक 2 चन्द्र का, अंक 3 बृहस्पति का, अंक 4 राहु का, अंक 5 बुध का, अंक 6 शुक्र का, अंक 7 केतु का, अंक 8 शनि का और अंक 9 मंगल का प्रतिनिधित्व करता है। यानी अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक के अंको को शामिल किया गया है, इसमें शून्य (0) को सम्मिलित नहीं किया गया है।
अंक ज्योतिष यानि (Numerology) के अनुसार, हमारे जीवन को मुख्यतः तीन तरह के अंक प्रभावित करते हैं - जिनमें पहला है- मूलांक, दूसरा है-भाग्यांक और तीसरा है - नामांक। किसी भी व्यक्ति का मूलांक उनकी जन्म तिथि को जोड़कर आता है, जैसे कोई व्यक्ति 20 दिसम्बर को पैदा हुआ है तो उनका मूलांक हुआ 2 । अगर किसी व्यक्ति की पूरी जन्म तिथि है 2 नबंवर 1965 तो इन सब अंकों का कुल जोड़ 25 बना और 25 का जोड़ 7 बना। इस तरह उनका भाग्यांक 7 हुआ ।
2022 वर्ष का कुल जोड़ 6 अंक बनता है और इस अंक के स्वामी शुक्र हैं, जिन्हें ज्योतिष में प्रेम, उल्लास, सौंदर्य और भौतिक सुखों का कारक ग्रह माना जाता है । इस कारण यह साल भौतिक सुखों और इच्छाओं की पूर्ति करने के लिए प्रेरित करेगा।
अंक ज्योतिष के मुताबिक मूलांक तथा भाग्यांक स्थिर होते हैं। इनमें परिवर्तन सम्भव नहीं क्योंकि किसी भी तरीके से व्यक्ति की जन्म तारीख बदली नहीं जा सकती। नामांक बदले जा सकते हैं। अंक ज्योतिष में प्रत्येक अक्षर का एक भी अंक होता है जैसे A =1, B = 2 इत्यादि।
अंक ज्योतिष के अनुसार जन्म तारीख के कुल योग को मूलांक कहते हैं और अंक ज्योतिष की सहायता से हम अपने भाग्यशाली रंग, दिन और रत्न भी जान सकते हैं। अंक ज्योतिष में एक प्रसिद्ध नाम है काउंट लुईस का है, जिसे ज़्यादातर लोग कीरो (Kero) के नाम से भी जानते हैं। कीरो की अनेक भविष्यवाणियां सत्य हुई हैं और इनके द्वारा लिखी हुई किताबें आज भी काफी बिकती हैं।
जिन लोगों का मूलांक जन्मतिथि का जोड़ 06 बनता है, उनके लिए वर्ष 2022 अपनी बंद मुट्ठी में क्या लेकर आ रहा है, हम आपको बताएंगे। जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16, व 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक- 7 बनता है और मूलांक 07 के स्वामी केतु ग्रह हैं।
7 अंक वाले स्वभाव से एकांत और शोध प्रिय होते हैं। ये अक्सर समाज में बदलाव लाने की क्षमता रखने वाले और कल्पनाशील विचारों के धनी होते हैं। ऐसे जातक का धर्म-अध्यात्म में खूब मन लगता है। इनमें एक खूबी होती है कि सामने वाले के मन की बात आसानी से जान लेते हैं। सात अंक वाले जिस चीज में रुचि ले लेते हैं, उसमें प्रवीणता हासिल करके ही मानते हैं। अमूमन इन्हें एकाकी जीवन बिताना ज्यादा पसंद आता है।
ये चीजों को जानने की जिज्ञासा रखते हैं। ये अधिक मजाक या छिछोरापन पसंद नहीं करते। मूलांक 7 वाले कल्पना-शक्ति व अभिव्यक्ति की अच्छी क्षमता के कारण कवि, लेखक व दार्शनिक के रूप में अधिक सफल रहते हैं। इसके अतिरिक्त डॉक्टर, अध्यापक, जज, सरकारी अधिकारी, ज्योतिषी आदि के रूप में भी ये कार्य करते देखे गए हैं।
यदि विवाह या प्रेम संबंधों की बात की जाए तो इस अंक से प्रभावित जातक के प्रेम सम्बन्ध अधिक स्थायी नहीं रहते। शायद इनकी गंभीर प्रकृति इसमें आड़े आती है। ये प्रेम का दिखावा तो नहीं करते लेकिन इनके भीतर प्रेम खूब होता है। इनका वैवाहिक जीवन प्रायः सुखी रहता है। मूलांक 7 वाली कुछ स्त्रियां विवाह करने से बचना चाहती हैं। मूलांक 7 वालों के लिए रविवार, सोमवार और गुरुवार के दिन शुभ रहते हैं। रंगों की बात करें तो इनके लिए हल्का पीला व काफ़ूरी रंग अनुकूल होते हैं।
जहां तक वर्ष 2022 का सवाल है तो यह वर्ष शुक्र का स्वामित्व लिए हुए है इसलिए मूलांक 7 वाले लोग इस वर्ष भ्रमण में समय बिताने के साथ अपने व्यक्तित्व को सुधारने का प्रयास करेंगे। ऐसे लोग आध्यात्मिक खोज में बहुत रुचि लेते हैं। जिससे इनके अंदर पूर्वाभास की अद्धभुत क्षमता होती है और एक प्रकार की दिव्य शक्ति भी होती है। जिससे यह शुक्र का वर्ष इनके इस व्यवहार में एक नई चमक लाएगा। नया साल आपके लिए मौज-मस्ती के कई मौके भी लेकर आ रहा है। धन के सभी अवरूद्ध द्वार खुलेंगे। धर्म के प्रति झुकाव होगा यात्रा के योग बन रहे हैं।
अंक 7 के लिए 2022 वर्ष कार्य को लेकर नये रास्ते खोल रहा है इसलिए आप नया व्यापार शुरू कर सकते हैं और अपने व्यापार में धन का निवेश करेंगे। यह वर्ष आपको नए-नए अवसरों के साथ विदेशी कॉन्टेक्ट्स से भी ऑर्डर दिलाएगा, जिससे कार्य में आप अपनी ही मेहनत से सफलता की प्राप्ति करेंगे। आपको अपने मान-सम्मान की बहुत ही चिंता रहती है। इस वर्ष भी कार्यक्षेत्र में आपको अपनी छवि बना कर रखने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी।
जो नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं या नौकरी बदलना चाह्ते हैं उन्हें मनचाही जगह नौकरी मिलेगी। जुलाई के बाद आपके ही साथ काम करने वाले कर्मचारी आपको अपने बॉस की नजरों में गिराने की कोशिश करेंगे। जिसके लिए आपको बहुत ही ध्यान रखना होगा। साल के अंत में आप अपने कार्य को लेकर बहुत ही ऊर्जावान और सक्रिय बने रहेंगे।
विवाहित लोग अपने दांपत्य जीवन को लेकर काफी सक्रिय रहेंगे। कई बार कठिन परिस्थितियां भी आएंगी, जब आपकी आपने जीवनसाथी से नहीं बनेगी लेकिन आप हर चुनौती का डटकर सामना करेंगे और जीवनसाथी का पूरा ध्यान रखेंगे। इस वर्ष जीवनसाथी को स्वास्थ्य कष्ट परेशान कर सकते हैं इसलिए आपको उनकी सेहत का भी ध्यान रखना होगा।
नौकरी करने वाले लोगों को वर्ष की शुरुआत में कोई बड़ा प्रमोशन मिल सकता है। यदि आप इसके लिए प्रयासरत हैं तो इस समय का पूरा लाभ उठाएं लेकिन कुछ आपके विरोधी इस दौरान ही आपके विरुद्ध कोई षड्यंत्र रख सकते हैं इसलिए बेहद सावधान रहें, वरना मानहानि भी हो सकती है। यह वर्ष नौकरी में अच्छी सफलता दिलाएगा।
व्यापारी वर्ग के लोगों को थोड़ा संभल कर रहना होगा। सरकारी क्षेत्र से संबंधित कोई परेशानी सामने आ सकती है। अपना टैक्स समय पर चुकाएं और कोई भी ऐसा काम न करें, जो प्रशासन को आपके विरुद्ध जाना पड़े। विवाहितों के लिए यह वर्ष थोड़ी परेशानियों के साथ सफल होने वाला है। पारिवारिक जीवन की सभी समस्याओं का समाधान निकलेगा। विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कई सारे रास्ते खोलेगा। जो आपको कामयाबी की ओर ले जाएगा। अपने ईष्ट का स्मरण करते रहें।
स्वास्थ्य के मोर्चे पर यह वर्ष कमजोर रहने वाला है इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना होगा और जरा सी भी लापरवाही न बरतें, वरना वह नुकसानदायक साबित हो सकती है। विशेष रूप से वर्ष की शुरूआत काफी कठिन रहेगी। मई-जून के महीने से आपको आराम मिलेगा और समस्याओं में कमी आएगी।
सितंबर से अक्टूबर के बीच फिर से कुछ समस्याएं आ सकती हैं लेकिन उसके बाद का समय अपेक्षाकृत अच्छा होगा। आर्थिक तौर पर वर्ष की शुरुआत से ही खर्चों का दौर लगा रहेगा लेकिन उसी के साथ अच्छी आमदनी भी होगी। आप एक से अधिक माध्यमों से धन प्राप्ति के योग देखेंगे और प्रयास करने से आपके पास अच्छी मात्रा में धन आएगा जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा।
गुरमीत बेदी
gurmitbedi@gmail.com