संगरूर में राधास्वामी सत्संग भवन की दीवार पर लिखे खालिस्तानी नारे
punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 09:01 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
संगरूर (ब्यूरो): संगरूर में राधास्वामी सत्संग भवन की दीवार पर लगे बैनर पर खालिस्तानी नारे लिखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि जहां राधास्वामी सत्संग घर संगरूर नंबर-1 लिखा हुआ है, उसके नीचे एक बैनर लगाकर नारे लिखे हुए हैं। बैनर पर ‘खालिस्तान वोट 26 जनवरी’ लिखा हुआ है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
सदर संगरूर थाने के एस.एच. ओ. प्रतीक जिंदल ने कहा कि न तो राधास्वामी सत्संग घर के प्रबंधकों ने और न ही उनके किसी सेवक ने ऐसी कोई शिकायत उनके पास दर्ज कराई है। बोर्ड गेट के सामने लटका देखा गया। जिंदल ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इस वायरल वीडियो की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी शरारती तत्व को माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा।

