Radha Ashtami 2022: श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में हर्षोल्लास से मनाई गई श्री राधाष्टमी
punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2022 - 01:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Radha Ashtami 2022: श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई श्री राधाष्टमी। 4 सितंबर 2022 को श्री गोपीनाथ गौड़ीया मठ की शाखा श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। समस्त प्रोग्राम मठ के वर्तमान आचार्य ॐ विष्णुपाद 108 श्रील भक्ति विबुध बोधयन गोस्वामी महाराज जी के दिशा-निर्देशों से हुआ।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
लगभग 400 वर्ष प्राचीन ठाकुर श्री श्री राधा गोविंद जी का सभी भक्तों ने भावपूर्वक दर्शन किया। दोपहर 12 बजे राधा रानी जी का भव्य अभिषेक व आरती हुई। सभी भक्तों ने राधा रानी के पावन चरणों के दर्शन किए जो कि विशेषतः राधा अष्टमी के दिन ही होते हैं।
इस अवसर पर शुकदेव दास, कृष्णा व अनिरुद्ध दास ने हरिनाम संकीर्तन किया। इस मौके पर प्रधान सदानंद दास, राकेश जी, नंदरानी दासी, सुमित्रा दासी, मदन मोहन दास, अनिकेत कोहली व अन्य भक्तवृंद उपस्थित थे।