शास्त्रों के अनुसार जानें, रात को इत्र लगाना क्यों होता है मना ?

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 01:34 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अक्सर ऐसा देखने में आता है जब भी कोई व्यक्ति रात को बाहर घूमने जाता है तो इत्र लगाकर ही जाता है। शास्त्रों से अनुसार रात में खुशबूदार चीजें लगाने की मनाही होती है। आज-कल के लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन ऐसा शुभ नहीं है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपके लिए ये आर्टिकल बेहद ही खास साबित होने वाला है। तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए जानते हैं कि रात को परफ्यूम क्यों नहीं लगाना चाहिए। 

PunjabKesari Raat Ko Kyun Nahi Lagana Chahiye Perfume

नकारात्मक ऊर्जा होती है आकर्षित

तंत्र-मंत्र और आध्यात्मिक दृष्टिकोण के अनुसार, इत्र की खुशबू का सीधा संबंध मानसिक स्थिति से होता है। सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने के लिए वातावरण में शुद्धता और शांति का होना आवश्यक है। मान्यताओं के अनुसार इत्र लगाने के नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है और बुरी शक्तियों का आगमन होता है। बुरी शक्तियों से बचने के लिए रात को परफ्यूम लगाने कर नहीं सोना चाहिए। 

चिंतन में आती है बाधा
शास्त्रों के अनुसार यदि आप इत्र लगाकर सोते हैं तो रात को सोते समय अपने भीतर की आवाज़ को सुनने में असमर्थ हो जाते हैं और ईश्वर से जुड़ाव में भी परेशानी का सामना करना पड़ स एकता है। रात को तो सोते समय अपना मन हमेशा शांत होना चाहिए और ऐसा करने के लिए रात को इत्र न लगाएं। 

PunjabKesari Raat Ko Kyun Nahi Lagana Chahiye Perfume

ज्योतिष और तंत्र-मंत्र
ज्योतिष और तंत्र-मंत्र से जुड़े शास्त्रों के अनुसार, रात के समय इत्र लगाना मानसिक और आत्मिक ऊर्जा को प्रभावित कर सकता है। रात का समय ब्रह्मा मुहूर्त के अंतर्गत आता है, जो मानसिक शांति और आत्मा के विकास के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। इस समय, साधक या व्यक्ति को अपने विचारों को शुद्ध और शांत रखने की आवश्यकता होती है,ताकि वह मानसिक और आत्मिक उन्नति की दिशा में आगे बढ़ सके।

परफ्यूम सपने को करती है प्रभावित
इत्र की खुशबू से नकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होती है, ऐसे में रात को डरावने सपने आने की सम्भावना भी बढ़ जाती है। रात को ऐसा करने से सपने साफ नहीं दिखते। इसके अलावा पूजा करते समय भी इत्र नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने से हमारा ध्यान भटक सकता है। 

PunjabKesari Raat Ko Kyun Nahi Lagana Chahiye Perfume
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News