Puja ki Supari Ke Upay: सुपारी खोल सकती है आपके लिए सुख और समृद्धि के द्वार, यकीन न हो तो आजमा कर देखें

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 03:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Betel Nut Remedies: गणेश जी और सुपारी के बीच एक महत्वपूर्ण संबंध है, जो विशेष रूप से हिन्दू धर्म में पूजा और धार्मिक अनुष्ठानों से जुड़ा हुआ है। गणेश जी को विघ्नहर्ता यानी सभी विघ्नों और बाधाओं को दूर करने वाले देवता माना जाता है। सुपारी, जिसे पाण भी कहा जाता है, एक महत्वपूर्ण पूजा सामग्री के रूप में उपयोग की जाती है। सुपारी को गणेश जी के पूजा में अर्पित किया जाता है क्योंकि यह भाग्य और समृद्धि को आकर्षित करने का एक प्रतीक है। इन उपायों से न केवल घर की ऊर्जा सकारात्मक होगी, बल्कि जीवन में सुख और समृद्धि भी आएगी।

PunjabKesari Puja ki Supari Ke Upay
धन-लाभ के लिए गणेश जी को सुपारी और छोटी इलायची डालकर मीठा पान चढ़ाएं इससे नौकरी में प्रमोशन प्राप्त होती है।

PunjabKesari Puja ki Supari Ke Upay
गणेश चतुर्थी अथवा बुधवार के दिन गणेश जी को चार सुपारी चढ़ाने से व्यापार में लाभ होता है।

PunjabKesari Puja ki Supari Ke Upay
रविवार के दिन एक सुपारी जेब में रखने से दिन भर आपके काम बनते रहेंगे।

PunjabKesari Puja ki Supari Ke Upay
गणेश जी की नियमित पूजा और उनकी आरती करना, घर में शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ा सकता है।

PunjabKesari Puja ki Supari Ke Upay

गणेश जी की पूजा में सुपारी अर्पित करने से घर के वास्तुदोष को दूर करने और सुख-समृद्धि प्राप्त करने में मदद मिलती है।

PunjabKesari Puja ki Supari Ke Upay

एक वास्तु शांति पूजा कराना, जिसमें वास्तु संबंधित अनुष्ठान किए जाते हैं, घर के दोषों को सुधारने में सहायक हो सकता है।

PunjabKesari Puja ki Supari Ke Upay
घर में जब हो गणपति का वास तो हर मुश्किल आसान हो जाती है लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रहे कि गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती की मूर्तियां खड़ी स्थिति में न हो।

PunjabKesari Puja ki Supari Ke Upay


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News