ब्लाइंड भविष्यवक्ता: जिनकी ज्यादातर भविष्यवाणियां हुई सच, जानें 2018 में होगा क्या

punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2017 - 01:43 PM (IST)

‘नास्त्रेदमस फ्रॉम द बाल्कन’ के नाम से जानी जाने वाली बाबा वेन्गा की भविष्यवाणियां अकसर सच साबित होती हैं। उनके पास ऐसी शक्तियां थी जो दुनिया पर आने वाले प्राकृतिक तथा मानवजनित आपदाओं को भांप लेती थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक मरने से पहले भी उन्होंने 2 भविष्यवाणियां की थी कि साल 2018 में चीन अमेरिका को पीछे छोड़ दुनिया की महाशक्ति बन जाएगा। उनके अनुसार शुक्रग्रह (वीनस) पर एक नई तरह की ऊर्जा की खोज होगी।


बाबा वेन्गा की भविष्यवाणियों पर विश्वास करने वालों का कहना है कि उनकी 2018 के लिए कही गई बातें भी सच साबित होंगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बाकि भविष्यवाणियों की तरह 2018 को लेकर की गई यह भविष्यवाणी सही साबित होगी  या नहीं। अगर ऐसा होता है तो दुनिया में एक बड़ा बदलाव आएगा। बता दें कि बाबा वेन्गा ने 9/11 आतंकी हमले से लेकर सुनामी, फुकुशिमा हादसे और आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों के सामने आने की भविष्यवाणियां की थी जो सही साबित हुईं। बाबा वेन्गा ने 2016 में यूरोप पर मुस्लिम आतंकियों के हमले की भविष्यवाणी भी की थीं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया था कि 2010 में मिडल ईस्ट में संघर्ष शुरू हो जाएंगे।


जानकारी के मुताबिक, बाबा वेन्गा बुल्गारिया में जन्मी ब्लाइंड भविष्यवक्ता थी। रूस और यूरोप में काफी लंबे समय तक उन्हें एक संत के तौर पर सम्मानित किया गया। 1996 में उनकी 85 साल की उम्र में मौत हो गई। वेन्गा ने 50 साल में करीब 100 भविष्यवाणियां की, जिनमें से ज्यादातर सच साबित हुई। इनकी कई भविष्यवाणियां क्लाइमेट और नेचुरल डिजास्टर से संबंधित थीं। 


ये भविष्यवाणियां हुईं सच: ग्लोबल वॉर्मिंग और 2004 सुनामी(1950 की भविष्यवाणी)

बाबा वेन्गा की भविष्यवाणी के मुताबिक, ठंडे इलाके गर्म हो जाएंगे और ज्वालामुखी सक्रिय हो जाएंगे। विशाल लहरें समुद्र तट के साथ ही कस्बे और लोगों के एक बड़े हिस्से को खुद में समेट लेंगी और सब कुछ पानी प्रवाह में गायब हो जाएगा। सब कुछ बर्फ की तरह पानी में मिल जाएगा।

2000 में रशियन न्यूक्लियर सबमरीन कर्स्क के डूबने की घटना (1980 की भविष्यवाणी)


2000 में भविष्यवाणी के अनुसार ही न्यू्क्लियर सबमरीन कर्स्क पानी में समा गई। इंटरनेशनल रेस्क्यू कर्मचारियों ने कई दिनों तक समुद्र की गहराई से पोत को निकालने की नाकाम कोशिश करते हुए दर्दनाक मौत को गले लगा लिया। 

11 सितंबर 2001, न्यूयॉर्क ट्विन टावर पर आतंकी हमला(1989 की भविष्यवाणी)
इस भविष्यवाणी के मुताबिक, अमेरिकी भाइयों मतलब ट्विन टावर पर स्टील बड्र्स यानिकी दो हाईजैक पैसेंजर प्लेन से हमला होगा, जिसमें निर्दोष लोगों का खून बहेगा।

बाबा वेन्गा की सच साबित हुईं बाकी भविष्यवाणियां
अमेरिका का 44वां राष्ट्रपति अफ्रीकी-अमेरिकी होगा और बराक ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति बने।


सेकंड वर्ल्ड वॉर की शुरुआत और इसके नतीजे-

जार बोरिस- 3 (1918-1943 तक बुल्गारिया के किंग ) की मौत की तारीख।

चेकोस्लोवाकिया का अलग होना।

लेबनान में दंगे (1968)।

निकारागुआ में युद्ध (1979)।

साइप्रस विवाद (1974)।

इंदिरा गांधी का पीएम बनना और उनकी हत्या। 

सोवियत यूनियन का विघटन।

यूगोस्लोवाकिया का अलग होना।

पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी का एक साथ मिलना।

चेर्नोबल में न्यूक्लियर हादसा।

स्टालिन की मौत की तारीख।

सीरिया में सिविल वॉर।

क्रीमिया का अलग होना।


2016 और उसके बाद की भविष्यवाणियां

2016- मुस्लिम यूरोप पर हमला करेंगे और इसका अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। विनाश का ये अभियान कई सालों तक चलेगा और पूरा महाद्वीप तकरीबन खाली हो जाएगा।

2023- धरती की कक्षा में बदलाव आएगा। 

2025- यूरोप की आबादी करीब-करीब शून्य हो जाएगी।

2028- ऊर्जा के नए स्रोत की तलाश में इंसान शुक्र पर पहुंचेगा।

2043- यूरोप में पूरी तरह से इस्लामिक खिलाफत कायम हो जाएगी। दुनिया की अर्थव्यवस्था मुस्लिम शासन के अधीन होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News