Prayagraj Maha Kumbh: 100 साल से हर कुंभ में शामिल हो रहे हैं स्वामी शिवानंद

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 07:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

महाकुभंनगर (एजैंसी): पद्मश्री से सम्मानित योग साधक स्वामी शिवानंद बाबा पिछले 100 साल से हर कुंभ (प्रयागराज, नासिक, उज्जैन, हरिद्वार) में शामिल हो रहे हैं। यह जानकारी उनके शिष्य संजय सर्वजाना ने दी।

सेक्टर 16 में संगम लोअर मार्ग पर स्थित बाबा के शिविर के बाहर लगे बैनर में छपे उनके आधार कार्ड में उनकी जन्मतिथि आठ अगस्त, 1896 दर्ज है। हर रोज की तरह वीरवार को सुबह वह अपने कक्ष में योग ध्यान में लीन थे और उनके शिष्य बाबा के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे। बाबा के शुरुआती जीवन के बारे में पूछने पर बेंगलुरु से उनके शिष्य फाल्गुन भट्टाचार्य बहुत भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि बाबा का जन्म एक भिखारी परिवार में हुआ था।

चार साल की उम्र में इनके मां-बाप ने इन्हें गांव में आए संत ओंकारानंद गोस्वामी को सौंप दिया ताकि इन्हें खाना-पीना तो मिल सके। उन्होंने बताया कि छह साल की उम्र में बाबा को संत ने घर जाकर अपने मां-बाप के दर्शन करने को कहा। लेकिन घर पहुंचने पर त्रासदीपूर्ण घटनाएं हुईं। घर पहुंचने पर बहन का देहांत हो गया और एक सप्ताह के भीतर एक ही दिन मां-बाप दोनों चल बसे। भट्टाचार्य ने बताया, ‘बाबा ने एक ही चिता में मां-बाप का दाह संस्कार किया था।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News