Prakash Parv of Guru Nanak Dev Ji: गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर ननकाना साहिब जाएंगे सिख श्रद्धालु
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 07:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सर्बजीत): केंद्र सरकार ने पाकिस्तान स्थित पवित्र गुरुद्वारा ननकाना साहिब की यात्रा के लिए सिख श्रद्धालुओं को अनुमति दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नवम्बर 2025 के लिए जत्थे को 10 दिन का वीजा लेकर भारत-पाक अटारी सीमा से गुजरने की इजाजत दी है। जिसके तहत यह जत्था श्री गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान ननकाना साहिब सहित पाकिस्तान के अन्य ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन कर सकेगा।
सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम से पासपोर्ट बनवाना अनिवार्य होगा।
एस.जी.पी.सी. के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर सिख श्रद्धालुओं के एक जत्थे को पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब और अन्य गुरुद्वारों के दर्शन की अनुमति देने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व न केवल सिख जगत के लिए बल्कि पूरी मानवता के लिए महत्वपूर्ण है। इस संबंध में चार दिन पहले 29 सितम्बर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा गया था, जिस पर सरकार द्वारा विचार किया जाना संतोषजनक है।
धामी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लिया गया निर्णय सिख समुदाय की भावनाओं का सम्मान करता है, जिसके लिए हम शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का धन्यवाद करते हैं।