पोंगल ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का प्रतिबिंब : मोदी

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2024 - 08:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चेन्नई/दिल्ली (प.स.): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि पोंगल ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की राष्ट्रीय भावना को प्रतिबिंबित करता है और यही भावनात्मक जुड़ाव काशी-तमिल संगमम् और सौराष्ट्र-तमिल संगमम् में भी देखने को मिला। केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन के राष्ट्रीय राजधानी स्थित आवास पर आयोजित पोंगल समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के हर घर में उत्सव का उत्साह देखा जा रहा और उन्होंने सभी लोगों के जीवन में खुशी, समृद्धि और संतुष्टि की कामना की। 

प्रधानमंत्री ने ‘कोलम’ के साथ भारत की विविधता की समानता बताते हुए कहा कि जब देश का हर कोना एक-दूसरे के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ता है, तो देश की ताकत एक नए रूप में दिखाई देती है।
  
 मोदी ने कहा, ‘पोंगल का त्यौहार ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की राष्ट्रीय भावना को दर्शाता है।” 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एकता की यही भावना 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लिए सबसे बड़ी ताकत है। प्रधानमंत्री ने संत कवि तिरुवल्लूर को उद्धृत करते हुए राष्ट्र निर्माण में शिक्षित नागरिकों, ईमानदार कारोबारियों और अच्छी फसल के महत्व को रेखांकित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News