Pitru Paksha check your ancestors: इन संकेतों से जानें आपके पितर Happy हैं या Unhappy

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 02:43 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Pitru Paksha 2025: शास्त्रों में कहा गया है कि पितर प्रसन्न या अप्रसन्न होने पर विशेष संकेत स्वप्न, वातावरण और दैनिक अनुभवों के माध्यम से देते हैं। यह संकेत सूक्ष्म होते हैं और ध्यान से अनुभव किए जा सकते हैं।

Pitru Paksha check your ancestors
Signs of happy ancestors पितरों के प्रसन्न होने के संकेत
स्वप्न में गाय, हरा वृक्ष, निर्मल जल, मंदिर, धूप-दीप दिखाई देना। पितर स्वप्न में प्रसन्न मुद्रा में आशीर्वाद देते दिखें। दूध, दही, चावल या सफेद फूल स्वप्न में मिलना। पूर्वज स्नान, नए वस्त्र या प्रसन्न चेहरे से दिखाई दें। घर में अचानक सुगंध का अनुभव होना। पितृपक्ष के दिनों में मन में अनायास शांति और संतोष का भाव आना। बिना कारण कार्यों में सफलता और बाधाओं का दूर होना। पक्षियों (विशेषकर कौआ, कबूतर) का आकर श्रद्धा से अन्न ग्रहण करना।

Pitru Paksha check your ancestors
Signs of ancestors being unhappy in dreams स्वप्न में पितरों के अप्रसन्न होने के संकेत
पितर फटे-पुराने कपड़ों में भूखे-प्यासे या दुखी मुद्रा में दिखें। स्वप्न में सूखा वृक्ष, श्मशान, अंधेरा, अशुद्ध जल दिखाई देना। पूर्वज भोजन या जल मांगते हुए नजर आएं। घर में लगातार कलह, रोग, मानसिक तनाव या आर्थिक हानि होना। अचानक बार-बार कौआ या कुत्ते का करुण स्वर में रोना/आवाज़ करना। श्राद्ध के अन्न को कौआ, कुत्ता या पंछी ग्रहण न करें। घर में पूजा के दीपक या धूप बार-बार अपने आप बुझ जाना।

Signs your ancestors are happy
If you get signs of unhappiness then do these remedies यदि अप्रसन्नता के संकेत मिले तो करें ये उपाय
पितृपक्ष में पूरे श्रद्धाभाव से श्राद्ध और तर्पण करें। ब्राह्मण भोजन और गौदान अवश्य करें। शनिवार या अमावस्या के दिन पीपल के नीचे जल और तिल अर्पित करें। हर अमावस्या पर पितरों के नाम से दीपदान करें। 

PunjabKesari Pitru Paksha check your ancestors

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News