तिथि के अनुसार जानें किस दिन किया जाता है किस का श्राद्ध?

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 05:29 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
12 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के साथ गणेश विसर्जन यानि गणेश उत्सव के समापन के बाद 13 सितंबर से इस साल के पितृ पक्ष का आरंभ होगा। जिसके बाद से पवित्र नदियों पर पितर तर्पण करे का सिलसिला शुरू हो जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दौरान नाराज़ पितरों को भी मनाया जा सकता है। और अगर इस दौरान पितर मान जाएं तो जीवन में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं।  

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, पितृ पक्ष अश्विन मास के कृष्ण पक्ष में पड़ते हैं। बता दें इस बार पितृ पक्ष 13 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक रहेगा। कहा जाता है कि इस दौरान कोई भी नया काम शुरू नहीं किया जाता है,। यहां तक कि नए कपड़े तक नहीं खरीदे जाते।
PunjabKesari, Pitru paksha, पितृ पक्ष, पितर तर्पण, Hindu Vrat Upvaas, Vrat Katha In Hindi, Hindu Vrat Tyohar, Vrat This Year Calender, Festivals This Year Calender, हिन्दू त्यौहार
यहां जानें किस तिथि को किसका श्राद्ध किया जाता है-
13 सितंबर 2019: पूर्णिमा के दिन जिन लोगों की मृत्यु हुई है

14 सितंबर 2019: जिन लोगों की मृत्यु प्रतिपदा को हुई हो। इसी दिन नाना-नानी का श्राद्ध भी होता है।

15 सितंबर 2019: जिन लोगों का देहांत द्वितीय तिथि को हुई है, उनका श्राद्ध होता है।

16 सितंबर 2019: तृतीय तिथि को मरने वाले लोगों का श्राद्ध इस दिन होता है।

17 सितंबर 2019: जिनका देहांत चतुर्थी तिथि को हुआ हो।

18 सितंबर 2019: जिनकी मृत्यु पंचमी तिथि को हुई हो। इसके अलावा इस दिन उनका भी श्राद्ध किया जाता है कि जिनकी मृत्यु कुवारेंपन में हुई हो। यही कारण है कि पंचमी तिथि को कुंवारा पंचमी श्राद्ध भी कहा जाता है।

19 सितंबर 2019: जिनकी मृत्यु षष्ठी तिथि को हुई हो।
PunjabKesari, Pitru paksha, पितृ पक्ष, पितर तर्पण, Hindu Vrat Upvaas, Vrat Katha In Hindi, Hindu Vrat Tyohar, Vrat This Year Calender, Festivals This Year Calender, हिन्दू त्यौहार
20 अक्टूबर 2019: जिनकी मृत्यु सप्तमी तिथि को हुई हो।

21 अक्टूबर 2019: जिनकी मृत्यु अष्टमी तिथि को हुई हो।

22 अक्टूबर 2019: जिनकी मृत्यु नवमी तिथि को हुई हो। इस दिन परिवार की सभी स्त्रियों के श्राद्ध के लिए भी उचित माना जाता है, मुख्य रूप से माताओं को। नवमी तिथि को मातृनवमी भी कहा जाता है।

23 अक्टूबर 2019: जिनकी मृत्यु दशमी तिथि को हुई हो।

24 अक्टूबर 2019: जिनकी मृत्यु एकादशी तिथि को हुई हो।

25 अक्टूबर 2019: जिनकी मृत्यु द्वादशी तिथि को हुई हो। इसके अलावा इस दिन उन लोगों का भी श्राद्ध किया जाता है जिन्होंने मृत्यु से पूर्व संन्यास ले लिया हो।

26 अक्टूबर 2019: जिनकी मृत्यु त्रयोदशी तिथि को हुई हो। त्रयोदशी के दिन घर के मृत बच्चों का श्राद्ध करने के लिए भी शुभ माना जाता है।

27 अक्टूबर 2019: जिनकी मृत्यु चतुर्दशी को हुई हो। इसके अलावा चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध केवल उन लोगों के लिए शुभ होता है, जिनकी मृत्यु किसी हथियार से हुई हो। मर्डर, आत्महत्या या किसी हादसे में मारे गए हों।

28 अक्टूबर 2019: जिनकी मृत्यु अमावस्या तिथि, पूर्णिमा तिथि और चतुर्दशी तिथि को हुई हो। इसके अलावा जिन लोगों को अपने मृत परिवारजनों की तिथि याद न हो, उनका श्राद्ध भी इसी दिन किया जा सकता है। यही कारण है कि इसे सर्व पितृ अमावस्या भी कहते हैं।
PunjabKesari, Pitru paksha, पितृ पक्ष, पितर तर्पण, Hindu Vrat Upvaas, Vrat Katha In Hindi, Hindu Vrat Tyohar, Vrat This Year Calender, Festivals This Year Calender, हिन्दू त्यौहार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News