Personal Year Number 2 numerology: 2 नंबर वालों के लिए Creativity का साल, भावनाओं में न बहें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 01:41 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Personal Year Number 2: हर व्यक्ति के लिए उसकी जन्म की तिथि होती है उसके मुताबिक उसका नंबर अलग होता है। साल 2025 उसका नंबर अलग है यह यूनिवर्सल नंबर हो जाएगा। आपके नाम का नंबर अलग होगा तो आपके नाम के मुताबिक 2025 में आपके लिए कौन सा अंक निकलता है, उसके मुताबिक आपकी लाइफ चलती है। मान लीजिए आप 10 तारीख को पैदा हुए हैं तो भी आपका नंबर एक ही निकलता है लेकिन यदि आप 25 को पैदा हुए हैं और आपका नंबर सात निकलेगा। यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है तो यह नंबर पांच निकलेगा। यह आपका मूलांक है अब इसका एक फार्मूला होता है। 2025 का जब मूलांक निकालेंगे तो 2025 का अंक निकलता है 9। साल का अंक निकालने का एक अलग फार्मूला होता है। यदि आपका जन्म 8 मार्च को हुआ है तो आपका साल का नंबर निकलता है 2।

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है तो यह नंबर पांच निकलेगा। ये आपका मूलांक है। अब इसका एक फार्मूला होता है 2025 का जब मूलांक निकालेंगे तो 2025 का मूलांक मिकलेगा 9। इसके निकलने के बाद अपना पर्सनल नंबर निकालने के लिए डेट ऑफ बर्थ को अपने पर्सनल नंबर के साथ जोड़ना होगा।  

How will the year 2025 be for all numbers सारे नंबरों के लिए साल 2025 कैसा रहेगा ?

2025 को जब जोड़ते हैं तो नौ नंबर बनता है। नौ नंबर का मतलब है एनर्जी, बहुत ज्यादा पावर आ जाना। नौ नंबर मंगल का नंबर है। 2024 बहुत कुछ अच्छा नहीं रहा क्योंकि 2024 आठ नंबर शनि का नंबर था शनि के नंबर के प्रभाव के कारण ही दुनियां में बहुत हलचल देखने को मिली। दुनिया में आप देखेंगे कि बहुत सारी इनोवेशन होती हुई नजर आएंगी। ये इनोवेशन डिफेंस, मेडिकल के सेक्टर में ज्यादा हो सकती है। ये इनोवेशन ऐसे एरियाज में ज्यादा हो सकती है जहां पर मेटल की इवॉल्वमेंट है। 2025 में जहां-जहां मंगल आ जाएगा, इवॉल्वमेंट हो जाएगा। नौ नंबर का प्रभाव दुनिया भर में नजर आएगा। मंगल बहुत एनर्जी का भी कारक है लेकिन मंगल बहुत ज्यादा दंगल भी करवाता है। मंगल खेल-कूद को भी रिप्रेजेंट करता है। 2025 नॉर्मल साल नहीं है, कंफ्लेक्स चलती रहेंगी, लोग सड़कों पर आएंगे। प्राकृतिक तौर पर अग्निकांड बड़े हो सकते हैं और यह सारा कुछ मंगल के कारण होगा और नंबर जो नौ है उसके कारण होगा। 

How to find out your personal year number कैसे जानें अपना पर्सनल ईयर नंबर 

जिस महीने में आपका जन्म हुआ है और जो यूनिवर्सल नंबर 2025 के लिए निकला है। उसको निकालकर आपका वो नंबर निकलता है पर्सनल ईयर नंबर और पर्सनल ईयर नंबर यदि आपका दो निकला है तो आपके लिए यह साल क्रिएटिविटी वाला साल है। दो नंबर चंद्रमा का नंबर है। चंद्रमा आपको अप्स एंड डाउंस दिखाता है। इस साल में भावनाओं में मत बहिए भावनाओं में बहकर मत फैसला करिएगा। यह साल भावना में बहने वाला नहीं है। पर्सनल रिलेशनशिप में भी भावनाओं में मत बहिए।  यह चंद्रमा का साल है बहुत विचार आएंगे, मन में प्रोफेशन को लेकर नई-नई क्रिएटिविटी आएंगी। आपके जॉब को लेकर नई-नई क्रिएटिविटी आएंगी आपके रिलेशनशिप को लेकर नई-नई क्रिएटिविटी आएंगी नई-नई चीजें सोचेंगे आप लेकिन थोड़ा सा प्रैक्टिकल होकर फैसला करिएगा। यह साल ऐसा साल है जब आपको कोई भी जिंदगी का अहम फैसला लेने से पहले किसी दूसरे की मदद जरूर लेनी चाहिए। यह आपके लिए अच्छा रहेगा। यदि आपका पर्सनल ईयर नंबर दो निकला है जिनका मूलांक 4, 8 या 9  है। चार नंबर राहु का नंबर होता है जैसे सूर्य की राहु के साथ नहीं बनती वैसे चंद्रमा की भी राहु के साथ नहीं बनती। तो चार नंबर जिनका मूल अंक है उनके लिए ये चीजें ज्यादा होंगी। आप अटैचमेंट में फंस जाएंगे आपको डिटैच करना कठिन हो जाएगा। ये चार नंबर वालों के लिए ज्यादा कठिन हो सकता है। आठ नंबर वालों के लिए ज्यादा कठिन हो सकता है नौ नंबर वालों के लिए भी ये दिक्कत आ सकती है। यदि आपका मूल अंक 1, 2, 5, 6  है तो निश्चित तौर पर आपके लिए साल नया क्रिएटिविटी वाला साल है। आपके लिए  नई-नई चीजें करने वाला साल है।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News