Pakistan news: पाकिस्तान के मंदिर पर मदरसा बनाने की वीडियो वायरल, वहां पढ़ी जाती है नमाज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 08:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (कक्कड़): पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू वर्ग तथा हिंदू समुदाय के धार्मिक स्थान मंदिर आए दिन असुरक्षित हो रहे हैं और हिंदू समुदाय तथा हिंदू मंदिरों पर आए दिन हमले होने की खबरें सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। अब एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि मंदिर को मदरसे में तबदील कर दिया गया। पता चला है कि यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब का है और इस वीडियो के शुरू में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि खिड़कियों पर श्री कृष्णा लिखा हुआ है और उसके ऊपर छज्जे पर श्री कृष्ण के बांसुरी बजाते हुए मूर्ति लगी है। इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ने बताया कि भारत-पाक बंटवारे से पहले यहां मंदिर था, लेकिन बाद में इसे मस्जिद में बदल दिया गया है और मंदिर की इस इमारत में एक तरफ नमाज पढ़ी जाती है और दूसरी तरफ बच्चे मदरसे में पढ़ाई करते हैं।

इस वीडियो को बनाने वाले व्यक्ति ने वहां बच्चों को पढ़ाने वाले हाजी का जब इंटरव्यू किया तो हाजी ने बताया कि यह इस इलाके का सबसे पुराना भवन है और यहां 70 साल से नमाज पढ़ी जा रही है और बच्चे पढ़ाई करते हैं। यहां से पढ़कर लड़के देश-विदेश में काम कर रहे हैं लेकिन हाजी ने यह स्थिति स्पष्ट नहीं की कि यहां मंदिर था जिसको मदरसे में बदल दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News