Padmanabha Dwadashi 2020: आज करें ये काम, मिलेगी intelligent संतान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Padmanabha Dwadashi 2020: आज पद्मनाभ द्वादशी मनाई जाएगी। शास्त्रनुसार चातुर्मास में सूर्य के कन्या में आने पर जो बारस आती है उसे पद्मनाभ द्वादशी कहते हैं। चातुर्मास में श्री हरि क्षीरसागर में शयन करते हैं व विष्णु की इसी विश्राम अवस्था को पद्मनाभ कहते हैं। पद्म का अर्थ है कमल अतः सृष्टि रचयिता ब्रह्मा ने विष्णु के नाभि कमल से पैदा होकर सृष्टि रचना व विस्तार किया था। इसी कारण कमल को संपूर्ण संसार का जनक मानते हैं। कृत-कल्पतरु, कृत-रत्नकार हेमाद्री व वराह पुराण में पद्मनाभ द्वादशी का व्याखान किया गया है। इस दिन भगवान पद्मनाभ की चंदन, कलमगट्टे से पूजन करने का विधान है। पद्मनाभ द्वादशी के विशेष पूजन से निर्धन भी अमीर बन जाते हैं व निसंतानो को संतान सुख मिलता है।

PunjabKesari Padmanabha Dwadashi

Padmanabha Dwadashi puja vidhi- पूजन विधि: घर की पूर्व दिशा में लाल कपड़े पर भगवान पद्मनाभ का चित्र रखकर पीतल का कलश स्थापित करें। कलश में जल, रोली, सिक्के डालें, कलश के मुख पर अशोक के पत्ते रख कर उस पर नारियल रखें व विधिवत पूजन करें। गौघृत का दीप करें, गुलाब की अगरबत्ती जलाएं, रक्त चंदन चढ़ाएं, लाल फूल चढ़ाएं, गेहूं व गुड़ के दलिए का भोग लगाएं व 12 तुलसी पत्र चढ़ाकर लाल चंदन की माला से 108 बार यह विशेष मंत्र जपें। पूजन उपरांत दलिया प्रसाद स्वरूप बांटें।

PunjabKesari Padmanabha Dwadashi
Padmanabha Dwadashi mantra: पूजा मंत्र: इस मंत्र का जाप करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ॐ पद्मनाभाय नमः॥

PunjabKesari
Padmanabha Dwadashi upay: आज करें कुछ खास उपाय

संतानहीनता से मुक्ति पाने के लिए: भगवान पद्मनाभ पर चढ़े कमलगट्टे किसी तालाब में फेंक दें।

स्वास्थ्य के लिए: भगवान पद्मनाभ पर चढ़े लाल चंदन से तिलक करें। 

PunjabKesari Padmanabha Dwadashi

शुभ-लाभ के लिए: भगवान पद्मनाभ पर चढ़े गेहूं के 12 दाने जेब में रखें।

विवाद टालने के लिए: भगवान पद्मनाभ पर चढ़े 2 सेब 2 भिखारियों को दान करें।

नुकसान से बचने के लिए: भगवान पद्मनाभ पर चढ़े 12 लाल फूलों की पत्तियां जल प्रवाह करें।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: भगवान पद्मनाभ पर चढ़ा अशोक का पत्ता पर्स में रखें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: लाल पेन हाथ में लेकर "ॐ अरविंदाय नमः" मंत्र का जाप करें।

बिज़नेस में सक्सेस के लिए: भगवान पद्मनाभ पर चढ़ा लाल धागा वर्कप्लेस के गेट पर बांधे।

पारिवारिक खुशहाली के लिए: भगवान पद्मनाभ पर चढ़े 12 अंजीर बच्चों में बांटें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: भगवान पद्मनाभ पर 12 लाल फूल चढ़ाएं।

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपति भगवान पद्मनाभ पर चढ़े गुलाब के इत्र का प्रयोग करें।

PunjabKesari Padmanabha Dwadashi

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News