गुरुद्वारा श्री पावंटा साहिब में अब से होगी रूमस की Online Booking

Saturday, Jan 11, 2020 - 10:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पावंटा साहिब / अमृतसर, (दीपक) :
श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी से संबंधित ऐतिहासिक स्थान गुरुद्वारा श्री पावंटा साहिब प्रबंधक कमेटी की मीटिंग में गुरुद्वारा साहिब की सराएं ऑनलाइन करने का फैसला किया गया, जिसके बाद संगत वहां जाने से पहले कमरे बुक करवा सकेगी। शिरोमणि कमेटी और गुरुद्वारा श्री पावंटा साहिब प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल के नेतृत्व में हुई मीटिंग में बाबा बंदा सिंह बहादुर से संबंधित किला लोहगढ़ साहिब हरियाणा की चारदीवारी करने और रास्ता बनाने को भी मंजूरी दी गई। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश क्षेत्र में किला लोहगढ़ साहिब की कुछ जमीन श्री पावंटा साहिब की होने से उक्त फैसला लिया गया। इस दौरान उन्होंने श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी एन.आर.आई. 4 मंजिला निवास का उद्घाटन किया।

भाई लौंगोवाल ने बताया कि गुरुद्वारा श्री पावंटा साहिब को सिखी के प्रचार केंद्र के तौर पर उभारते हुए हिमाचल प्रदेश में जोरदार धर्म प्रचार मुहिम शुरू की जाएगी और यहां से गुरमति की विचारधारा फैलाने को संगत तक पहुंच की जाएगी। वहीं गुरुद्वारा श्री पावंटा साहिब में धर्म प्रचार का हैडक्वार्टर बनाकर धर्म प्रचार कमेटी प्रचारक, ढाडी और कवीशिरी जत्थे भेजेगी, जो गांव स्तर काम करेंगे।

इस प्रचार केंद्र को तख्त श्री केसगढ़ साहिब से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज सिख मर्यादा और परम्पराओं का सिख बच्चों और युवाओं में संचार करने के भरपूर प्रयास किए जाएंगे। दौरान गुरुद्वारा साहिब के अन्य मामलों पर भी चर्चा की गई। मीटिंग में बाबा निहाल सिंह हरीयां बेलां  वाले, जनरल सचिव हरजिन्दर सिंह धामी, श्री पाऊंटा साहिब कमेटी के मीत प्रधान हरभजन सिंह, हरप्रीत सिंह, कर्मवीर सिंह, बाबा नागर सिंह, जगीर सिंह मैनेजर, दर्शन सिंह पी.ए., गुरमीत सिंह आदि मौजूद थे।

अति आधुनिक निवास में बने हैं 70 कमरे
4 मंजिला एन.आर.आई. निवास की कार सेवा बाबा हरबंस सिंह दिल्ली वालों की ओर से वरोसाए बाबा सुक्खा सिंह ने करवाई है। अति आधुनिक निवास में करीब 70 कमरे बने हैं। इसके अतिरिक्त एक मीटिंग हाल और कार पार्किंग भी बनी है।

नया दीवान हाल जल्द संगत के लिए खोल दिया जाएगा। इस दौरान भाई लौंगोवाल ने गुरुद्वारा साहिब में 320 के.वी. के जैनरेटर और 400 के.वी. ट्रांसफार्मर की रस्मी शुरूआत भी की। इससे पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब पाठ के भोग डाले गए।

इस मौके पर भाई साहिब सिंह शाहबाद मारकंडा को सम्मानित किया गया। इस दौरान अंतरिम मैंबर भुपिन्दर सिंह असंध, विधायक चौधरी सुखराम, दर्शन सिंह पी.ए., बाबा अमरीक सिंह पटियाला,  ओंकार सिंह, अवतार सिंह तारी, दर्शन सिंह प्रधान सुखमनी सोसाईटी, तरविन्दर सिंह, जसवंत सिंह आदि मौजूद थे। 

Jyoti

Advertising

Related News

Gurudwara Shri Baoli Sahib: राज्यपाल कटारिया ने गुरुद्वारा श्री बाऊली साहिब में टेका माथा

Chohla Sahib : गुरुद्वारा पातशाही पंचम चोहला साहिब से गुरुद्वारा बाऊली साहिब तक सजाया नगर कीर्तन

Akal Takht Sahib: शिअद दिल्ली अध्यक्ष सरना ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को सौंपा मांगपत्र

Shri Akal Takhat Sahib: श्री अकाल तख्त साहिब पर चिट्ठी भेजकर लालपुरा ने मांगी माफी

Sachkhand Sri Harimandir Sahib: जोधपुर से आए अलग-अलग धर्मों के श्रद्धालु सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक

Shri Guru Nanak Dev Ji wedding anniversary: श्री गुरु नानक देव जी व माता सुलखनी जी का विवाह पर्व

तख्त श्री पटना साहिब में रागी जत्थे की सेवा में खलल डालना निंदनीय: धामी

The Art of Living India- मॉरीशस में गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर का हुआ भव्य स्वागत

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर- आत्महत्या के विचार आते हो तो क्या करें ?

Radha Ashtami 2024: राधा अष्टमी के दिन श्री वृषभानु दुलारी को अर्पित करें ये चीजें, घर में खुशियों का होगा Welcome