Odisha news: मोदी को ‘अनुपयोगी’ सामग्रियों से बनी राखी भेजी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 09:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

केंद्रपाड़ा : ओडिशा की एक ग्रामीण कारीगर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए खाद्य पदार्थों के पैकेट, दूध के पैकेटऔर अन्य ‘अनुपयोगी’ चीजों से बनी राखी भेजी। केंद्रपाड़ा जिले की कमला मोहराणा (64) एक स्वयं सहायता समूह (एस.एच.जी.) चलाती हैं, जिसके सदस्य कचरा सामग्रियों को टोकरी, पैन स्टैंड, फूल के बर्तन, मोबाइल फोन स्टैंड, हाथ-पंखे और दीवार पर लटकाने वाले उत्पादों में परिवर्तित करके पैसा कमाते हैं। 

मोदी अपशिष्ट पदार्थों से उपयोगी उत्पाद बनाने के लिए अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कमला मोहराणा की प्रशंसा कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News