शादी में आ रही रुकावटें होंगी दूर, बस अपनाएं ये आसान अंक उपाय

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 12:03 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Numerology remedy: रिश्ते ऊपर से तय होते हैं, लेकिन निभाए नीचे जाते हैं। फिर भी कई बार ऐसा होता है कि सब कुछ होते हुए भी रिश्तों में दरारें आने लगती हैं या विवाह में अड़चनें बनी रहती हैं। परिवार वाले परेशान रहते हैं, बात बनते-बनते बिगड़ जाती है, या योग्य वर-कन्या होने के बावजूद शादी का योग बन नहीं पाता। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? क्यों किसी की शादी बड़े सहज रूप से हो जाती है, जबकि किसी के जीवन में बार-बार रुकावटें आती हैं? अंकशास्त्र यानी Numerology में इस परेशानी का एक बेहद आसान लेकिन असरदार उपाय बताया गया है। तो आइए जानते हैं कि उस एक अंक और उपाय के बारे में-

PunjabKesari Numerology remedy

ज्योतिष और अंकशास्त्र (Numerology) के अनुसार, एक अंक किसी व्यक्ति की पुरी जिंदगी बदल सकता है। माना जाता है कि अगर आप सही अंक जानते हैं और उसे सही तरीके से अपनी बाईं हथेली पर लिखते हैं, तो यह आपके जीवन की रुकी हुई ऊर्जा को सक्रिय कर सकता है। विशेषकर उन लोगों के लिए, जिनके विवाह में देरी, रिश्तों में अस्थिरता या मनमुटाव जैसी समस्याएं बनी रहती हैं, ये उपाय उनके लिए बेहद प्रभावशाली माना गया है।

अंक ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति अपनी बाईं हथेली पर ‘संख्या 6’ लिखता है, तो उसके जीवन में बहुत जल्द कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना बढ़ जाती है। माना जाता है कि यह उपाय इतना प्रभावशाली है कि जीवन में अचानक अच्छे बदलाव आने लगते हैं। दरअसल, अंक 6 को प्रेम, आकर्षण और रिश्तों में मधुरता का प्रतीक माना गया है। यह संख्या शुक्र ग्रह से संबंधित है, जो सौंदर्य, प्रेम और भाग्य का कारक ग्रह माना जाता है।

PunjabKesari Numerology remedy

ज्योतिष के अनुसार, जिन महिलाओं के विवाह में बार-बार बाधा आ रही हो या उचित जीवनसाथी नहीं मिल पा रहा हो, उन्हें शुक्रवार के दिन अपनी बाईं हथेली पर ‘संख्या 6’ लिखने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से शीघ्र ही अनुकूल रिश्ता मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। माना जाता है कि यह उपाय तब सबसे अधिक प्रभावी होता है जब इसे सच्चे मन, विश्वास और सकारात्मक ऊर्जा के साथ किया जाए। क्योंकि केवल अंक लिखने से नहीं, बल्कि आस्था और आत्मविश्वास से ही इसकी शक्ति सक्रिय होती है।

PunjabKesari Numerology remedy

कब और कैसे करें करें ये उपाय
इस उपाय के लिए शुक्रवार का दिन अत्यंत शुभ माना गया है, क्योंकि यह दिन शुक्र ग्रह से जुड़ा होता है। सुबह स्नान के बाद गुलाबी, लाल या सुनहरे रंग की पेन से बाएं हाथ की हथेली में अंगूठे के नीचे वाले भाग पर अंक ‘6’ अंकित करें। इसे हर शुक्रवार दोहराएं और दिनभर में समय-समय पर इस अंक को देखें। ऐसा करने से माना जाता है कि शुक्र ग्रह की सकारात्मक ऊर्जा सक्रिय होती है और विवाह के योग शीघ्र बनने लगते हैं।

PunjabKesari Numerology remedy


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News