Numerology: सफलता मिलने तक संघर्ष करते हैं ‘भाग्यांक 9’ वाले लोग

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 09:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Numerology number 9: भाग्यांक 9 के धनी व्यक्ति दृढ़ इच्छाशक्ति वाले और बहुत साहसी होते हैं। क्रोध इन्हें बहुत आता है और जरा-जरा सी बात पर तुनक भी जाते हैं या विरोध कर बैठते हैं। इनका सबसे बड़ा गुण तार्किकता है, फिर भले ही वह तर्क सत्य के लिए हो या असत्य के लिए किन्तु जिस ओर ये रहते हैं वह पक्ष स्वत: ही मजबूत हो जाता है। यह गुण कभी-कभी सीमा भी लांघ जाता है और गैर-मामूली या मामूली-सी बातों के लिए तर्क करने लगते हैं।

PunjabKesari Numerology In Hindi

साधारण कुल में जन्म लेकर और विपरीत परिस्थितियों में पल कर भी ये महान होते देखे गए हैं। ‘नहीं’ शब्द इनके शब्दकोष में नहीं है।  हर बात के लिए सफलता मिलने तक संघर्ष करते हैं। बाधाओं, संकटों और कष्टों में भी ये अपनी राह निकाल लेते हैं। जीवन में पारिवारिक सहयोग नहीं के बराबर ही मिलता है परंतु हिम्मत नहीं हारते और घबराते भी नहीं। अपरिचित व्यक्ति को भी शीघ्र ही मित्र बनाने में सफल होते हैं। मित्र इनके पूर्ण सहायक होते हैं और समाज के प्रत्येक वर्ग में इनके मित्र होते हैं। गृहस्थ जीवन इनका संतोषजनक नहीं कहा जा सकता। स्वास्थ्य ठीक रहता है। रक्त संबंधी बीमारियां, हार्ट अटैक या ब्लड प्रैशर समय-असमय दबोचते रहते हैं।

PunjabKesari Numerology In Hindi

शुभ वार : भाग्यांक 9 के लिए शुभ वार मंगलवार व शुक्रवार है।
शुभ मास : मार्च जून व सितम्बर।
शुभ तारीखें : 9, 15, 18, 24 तथा 27।

PunjabKesari Numerology In Hindi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News