Number 1 numerology: सूरज जैसे चमकेंगे Personal Year No. 1 वाले लोग, नई शुरुआत के लिए करें तैयारी
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 09:34 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
1 Mulank 2025 Horoscope: हर व्यक्ति के लिए उसकी जन्म की तिथि होती है उसके मुताबिक उसका नंबर अलग होता है। साल 2025 उसका नंबर अलग है यह यूनिवर्सल नंबर हो जाएगा। आपके नाम का नंबर अलग होगा तो आपके नाम के मुताबिक 2025 में आपके लिए कौन सा अंक निकलता है, उसके मुताबिक आपकी लाइफ चलती है। मान लीजिए आप 10 तारीख को पैदा हुए हैं तो भी आपका नंबर एक ही निकलता है लेकिन यदि आप 25 को पैदा हुए हैं और आपका नंबर सात निकलेगा। यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है तो यह नंबर पांच निकलेगा। यह आपका मूलांक है अब इसका एक फार्मूला होता है। 2025 का जब मूलांक निकालेंगे तो 2025 का अंक निकलता है 9। साल का अंक निकालने का एक अलग फार्मूला होता है। यदि आपका जन्म 8 मार्च को हुआ है तो आपका साल का नंबर निकलता है 2।
दुनियां पर कैसा रहेगा इसका असर
2025 को जब जोड़ते हैं तो नौ नंबर बनता है। नौ नंबर का मतलब है एनर्जी, बहुत ज्यादा पावर आ जाना। नौ नंबर मंगल का नंबर है। 2024 बहुत कुछ अच्छा नहीं रहा क्योंकि 2024 आठ नंबर शनि का नंबर था शनि के नंबर के प्रभाव के कारण ही दुनियां में बहुत हलचल देखने को मिली। दुनिया में आप देखेंगे कि बहुत सारी इनोवेशन होती हुई नजर आएंगी। ये इनोवेशन डिफेंस, मेडिकल के सेक्टर में ज्यादा हो सकती है। ये इनोवेशन ऐसे एरियाज में ज्यादा हो सकती है जहां पर मेटल की इवॉल्वमेंट है। 2025 में जहां-जहां मंगल आ जाएगा, इवॉल्वमेंट हो जाएगा। नौ नंबर का प्रभाव दुनिया भर में नजर आएगा। मंगल बहुत एनर्जी का भी कारक है लेकिन मंगल बहुत ज्यादा दंगल भी करवाता है। मंगल खेल-कूद को भी रिप्रेजेंट करता है। 2025 नॉर्मल साल नहीं है, कंफ्लेक्स चलती रहेंगी, लोग सड़कों पर आएंगे। प्राकृतिक तौर पर अग्निकांड बड़े हो सकते हैं और यह सारा कुछ मंगल के कारण होगा और नंबर जो नौ है उसके कारण होगा।
What will 2025 be like for you आपके लिए कैसा रहेगा 2025 ?
साल 2025 के मुताबिक और यदि आपका ईयर नंबर एक निकला है तो आप बहुत सारी नई शुरुआत के लिए खुद को तैयार कर लें। 1 नंबर शुरुआत का नंबर है। यह न्यू इनोवेशंस का नंबर है। यह शुरुआत लाइफ में किसी भी एरिया में हो सकती है। चाहे फिर वो रिलेशनशिप है या फिर प्रोफेशन में हो सकती है। यदि आपका नंबर एक 1 है तो आप बहुत सारी नई चीजें लगातार 2025 में करेंगे। एक चीज में हो सकता है कामयाबी न मिले, दूसरी चीज में जाएंगे रिलेशनशिप में बहुत अच्छा साल रहेगा। सूर्य की तरह आप दमक चमकेंगे। 2025 बहुत अच्छा रहने वाला है 1 नंबर वालों के लिए। 1 यूनिवर्सल नंबर है और नौ नंबर है और मंगल का नंबर है। ये दोनों यदि एस्ट्रोलॉजी के लिहाज से भी देखते हैं तो मित्र भाव रखते हैं तो आपको नियति का भी सपोर्ट थोड़ा सा मिलता हुआ नजर आएगा। 1 नंबर वालेलीड करने की क्षमता रखते हैं तो 2025 में बहुत सारी ऐसी चीजें होंगी, जहां पर आप खुद को लीड करते हुए पाएंगे। ऑफिस में आपको टीम लीडर बना सकते हैं।
यदि आप कोई कारोबार करते हैं तो हो सकता है कि आप उस कारोबार के एरिया में बहुत ज्यादा लीड कर जाए। वहां पर आपके लिए चीजें बहुत अच्छी होती हुई नजर आएंगी। रिलेशनशिप में आप बहुत अच्छा करेंगे लेकिन यदि आपका मूलांक चार या आठ है तो हो सकता है कि यहां पर आपके लिए परेशानी हो चार नंबर वालों के लिए। यदि आपका मूलांक चार है और आपका यह नंबर एक निकलता है तो चार नंबर राहु का नंबर होता है, ये कंफ्लेक्स को ग्रहण लगाता है। ऐसी स्थिति में आपको एफर्ट्स थोड़े से ज्यादा करने पड़ सकते हैं। हो सकता है कि एफर्ट फ्रूटफुल भी न हो। ऐसी स्थिति में भी हो सकता है कि स्ट्रगल ज्यादा हो जाए। शनि वैसे भी स्ट्रगल ज्यादा करवाते हैं। जिनका नंबर 8 होता है उनको वैसे भी लाइफ में ज्यादा स्ट्रगल करनी पड़ती है।
यानी कि आपका साल का नंबर एक है मूलांक चार है यदि आप 13, 4, 22 को पैदा हुए हैं तो आपका मूलांक चार निकलेगा। तो चार नंबर वालों के लिए यह जो साल 2025 है उसमें यदि नंबर एक निकलता है तो हो सकता है कि वहां पर कुछ दिक्कतें आपको फेस करनी पड़े। इमोशनल लेवल पर दिक्कत फेज करनी पड़ सकती है। रिलेशनशिप में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
यदि आपका नंबर निकला है 1 पर्सनल ईयर नंबर निकला है एक और आपका मूलांक है चार या आठ लेकिन यदि आपका नंबर दो, तीन, पांच, सात, नौ है तो मूलांक 9 है। यह साल आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। एक नंबर की जो क्वालिटीज होती है वो सारी आप करती हुई नजर करते हुए नजर आएंगे। आप नई-नई शुरुआत करते हुए नजर आएंगे और उसमें आपको सफलता भी मिलती हुई नजर आएगी।
सूर्य को सही करने के लिए करें ये उपाय-
ॐ भास्कराय नमः और गायत्री मंत्र का जप भी कर सकते हैं।
सूर्य देव को जल अर्पित करें।
1 नंबर वालों के लिए जिन का पर्सनल ईयर नंबर 1 निकला है उनके लिए यह रेमेडीज करनी बनती है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728