नाक बताती है आपके बारे में

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 09:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नाक किसी प्राणी का अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है क्योंकि इसी के सहारे वह प्राण-वायु को खींचता और अशुद्ध-मल युक्त अपान वायु को बाहर फैंकता है अर्थात श्वसन करता है। नाक (घ्राणेन्द्रिय) के सहारे ही वह सुगंध से सुवासित होता और दुर्गंध से बचता है। यही नहीं, नाक ही तो उसे भक्ष्य अथवा अभक्ष्य पदार्थों का अंतर करना बतलाती है। इस अर्थ में सचमुच यह शरीर शास्त्रियों के मतानुसार चेहरे का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण अंग है।

PunjabKesari Nose Shape Secret It Reveals About Your Personality

किन्तु शरीराकृति विज्ञानी मनुष्य की नाक को व्यक्ति के स्वभाव का संवाहक मानते हैं। उनके मतानुसार नाक की आकृति देखकर मानव की प्रकृति की जानकारी हो सकती है। यह सही है कि भौगोलिक प्रभावों, आनुवांशिक गुणों आदि के कारण इसके आकार-प्रकार में काफी अंतर पाया जाता है, किन्तु फिर भी इसके निष्कर्ष सामान्य ही आते हैं।

PunjabKesari Nose Shape Secret It Reveals About Your Personality

बीच में गोलाई लिए तोते की चोंच जैसी नाक वाले व्यक्ति सुयोग्य, जिम्मेदार एवं दृढ़-प्रतिज्ञ होते हैं। इनकी सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि ये जितना अधिकार के प्रति सजग होते हैं, अपने कर्तव्य निर्वाह में भी उतने ही अग्रणी होते हैं।

PunjabKesari Nose Shape Secret It Reveals About Your Personality

  • मोटी नाक वाले शरीर की दृष्टि से बलवान माने जाते हैं जबकि पतली नाक वाले कमजोर।
  • मोटी तथा बीच में उभरी नाक वाले प्राय: धनी, गुणवान, बहादुर, सेनापति एवं अधिकारी बनने के गुण से ओत-प्रोत माने जाते हैं।
  • बड़े चेहरे पर छोटी नाक या छोटे चेहरे पर बड़ी नाक शंकालु चरित्र वाले की निशानी है। ऐसे व्यक्ति अव्यवस्थित चित्त वाले होते हैं, जो जीवन में प्राय: विफल रहते हैं।
  • पतली नाक के बड़े नथुने तथा मोटी नाक के छोटे नथुने लंबाई से अधिक चौड़ी और चौड़ाई से अधिक लंबी नाक वाले कमजोर दिल व मस्तिष्क के होते हैं।
  • सीधी, पतली, लंबी तथा समानाकार औसत नाक वाले चरित्रवान, मर्यादापालक, कलाप्रिय एवं उत्साही माने जाते हैं।
  • जिनकी नाक पतली और लंबी होते हुए भी टेढ़ी तथा बेडौल हो, वे स्वार्थी, निष्ठुर तथा शुष्क स्वभाव के माने जाते हैं।
  • नीचे की ओर झुकी नोक वाली नाक, आचरणहीनता, परनिंदक तथा उदासीन स्वभाव तथा ऊंची नोक वाली चटपटे, विनोद प्रिय, हंसोड़, स्वतंत्रता प्रिय, चतुर तथा व्यवहार कुशल व्यक्तित्व की परिचायक हैं।
  • चपटी नाक वाले लोग क्रूर प्रकृति के होते हैं।
  • जिनकी नाक की जड़ ज्यादा दबी हो, वे बौने व्यक्तित्व के माने जाते हैं किन्तु यदि चपटी नाक बिल्कुल सीधी तथा समानाकार हो तो व्यक्ति कलाकार, वाकपटु तथा व्यक्तित्व संपन्न होगा।
  • चपटी नाक से ऊपर झुकी भौंहें और आगे की ओर निकले ललाट वाले जातक अंवेषक, दूरदर्शी तथा शोधार्थी होते हैं।
  • चपटे से नथुने वाले डरपोक तथा कमजोर स्वभाव के तो चौड़े और फूले नथुने वाले भावुक एवं कामुक स्वभाव के बताए जाते हैं। ये तिल को ताड़ बनाने में भी माहिर होते हैं।
  • पैने तथा नुकीले नथुने वाले स्वार्थी, घमंडी व जिद्दी तो मोटे मांसल नथुने वाले समझदार, ईमानदार, वफादार, होशियार किन्तु शरीर से बीमार और आर्थिक दृष्टि से फटेहाल होते हैं।
  •  
  • PunjabKesari Nose Shape Secret It Reveals About Your Personality

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News