Niti Gyan: दूसरों का हित करने वाले पाता है समाज में सम्मान

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 10:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
एक बार राजा चंद्रसेन अपनी सेना के साथ विजय प्राप्त करके लौट रहा था। रास्ते में उसने एक गांव के पास पड़ाव डाला। सैनिकों को भूख-प्यास से व्याकुल हुआ देख राजा ने सेनापति से कहा-पास के गांव के सबसे बड़े खेत पर जाओ और फसल कटवाकर ले आओ। 

कुछ दूर चलने पर सेनापति को एक किसान मिला। उसने किसान से कहा-‘‘हमें गांव के सबसे बड़े खेत पर ले चलो।’’

किसान उन्हें एक खेत पर ले गया। जैसे ही सैनिक फसल काटने लगे किसान ने उन्हें रोकते हुए कहा, ‘‘आप मेरे साथ दूसरे खेत पर चलिए। आप वहां की सारी फसल काट सकते हैं।’’

काफी दूर चलने पर एक छोटा-सा खेत दिखाई दिया, किसान उन्हें खेत पर ले गया और बोला, ‘‘आप चाहें तो सारी फसल ले जा सकते हैं।’’

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

PunjabKesari

छोटे खेत को देखकर सेनापति को गुस्सा आ गया। उसने कहा, ‘‘इतने बड़े खेत को छोड़कर हमें इस छोटे से खेत पर क्यों लाए?’’

किसान बोला, ‘‘मैं पहले जिस खेत पर ले गया था वह मेरा नहीं था। यह खेत मेरा है इसकी फसल पर मेरा पूरा अधिकार है। अपना खेत बचाने के लिए मैं दूसरे के खेत को नहीं उजाड़ सकता था इसलिए मैं आपको यहां ले आया।’’ 

किसान की बात सुनकर सेनापति का गुस्सा शांत हो गया। 

सेनापति बिना फसल लिए राजा के पास पहुंचा और उसे सारी बात बता दी। किसान की बातों से राजा बहुत प्रभावित हुआ और उसने ढेर सारी अशर्फियां देकर किसान के खेत की सारी फसल कटवा ली। किसान भी अपनी मेहनत के बदले धन पाकर बहुत खुश हुआ। राजा व सैनिक आदि सभी खाना-पीना करके अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News