Gyanvapi mosque case: ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले में अगली सुनवाई आज

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 08:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

प्रयागराज (प.स.): इलाहाबाद उच्च न्यायालय वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के ए.एस.आई. द्वारा सर्वेक्षण के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की अपील पर बुधवार को अगली सुनवाई करेगा। 

अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर 21 जुलाई के वाराणसी की जिला अदालत के आदेश को चुनौती दी है। जिला अदालत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए.एस.आई.) को मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था। मस्जिद कमेटी के वकील एस.एफ.ए. नकवी ने मुख्य न्यायाधीश प्रितिंकर दिवाकर की अदालत में इस मामले में जल्द सुनवाई करने का यह कहते हुए आग्रह किया कि उच्चतम न्यायालय का 24 जुलाई का आदेश बुधवार (26 जुलाई) शाम पांच बजे तक ही प्रभावी है।

वहीं वाराणसी की अदालत में दायर एक अन्य याचिका की पोषणीयता को चुनौती देने वाली याचिका पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 28 अगस्त, 2023 तक के लिए अपना निर्णय मंगलवार को सुरक्षित रख लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News