New Year: नए साल पर घर-दुकान में भूलकर भी न करें ये काम, दुर्भाग्य सौभाग्य में होगा परिवर्तित

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 12:07 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips For A Positive and Successful New Year 2024: नया साल अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। नव वर्ष के शुभ अवसर पर नए लक्ष्य तय कर उनको पूरा करने के लिए योजनाएं बनाई जाती हैं, तो वहीं कुछ लोग अपने अधूरे कामों को पूरा करने का प्रण लेते हैं।  क्या आप जानते हैं ? कुछ काम ऐसे भी हैं, जिनको न्यू ईयर पर करने से पूरे साल परेशानियों को झेलने से बचा जा सकता है। घर और दुकान में नव वर्ष के अवसर पर वास्तु के कुछ उपाय करके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदला जा सकता है। जिससे घर और दुकान पर साकारात्मक ऊर्जा के साथ पूरा साल बरकत बनी रहेगी। जानिए, वास्तु के कुछ सरल उपाय जिनसे लाभ प्राप्त होगा। 

PunjabKesari New Year vastu tips
घर और दुकान के मुख्यद्वार पर ऊँ, स्वस्तिक या श्री का चिन्ह बनाएं। इससे घर व दुकान में साकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा।

घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा या चित्र लगाने से कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। 

PunjabKesari New Year vastu tips
वास्तु के अनुसार नए साल पर घर और दुकान में रंग करवाएं। नीला, सफेद, पीला व हरा रंग करवाना शुभ होता है। 

नए साल पर घर और दुकान पर मनी प्लांट, बैम्बू या तुलसी का पौधा लगाएं। इससे दुर्भाग्य का नाश होता है।

PunjabKesari New Year vastu tips
नववर्ष पर घर या दुकान पर पड़ा कचरा निकाल दें। उत्तर दिशा धन और भाग्य के लिए अहम होती है इसलिए इस स्थान पर बेकार की चीजें न रखें।

घर या दुकान की उत्तर-पूर्व दिशा में एक्वेरियम रखना शुभ होता है। इसमें सुनहरी और एक काले रंग की मछली भी होनी चाहिए। 

PunjabKesari New Year vastu tips

 घर और दुकान में मंदिर बनाते समय इस बात की विशेष ध्यान रखें कि रसोई घर व शौचालय के पास मंदिर न हो। वास्तु के अनुसार मंदिर पश्चिम दिशा में होना चाहिए। 

 घर और दुकान में सूर्यास्त के बाद साफ-सफाई न करें। इससे लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती है। जिससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। 

PunjabKesari New Year vastu tips

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News