New Delhi mandir news: श्री जगन्नाथ मंदिर से मुकुट व मूर्तियां चोरी
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 08:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): श्री जगन्नाथ मंदिर में चोरों ने मंदिर के मुख्य गेट और महालक्ष्मी मंदिर के ताले तोड़कर पांच चांदी के मुकुट, दो तांबे की मूर्तियां, चार चांदी के गिलास और दान पात्र से नकद रकम चोरी कर ली। मामला शाहदरा जिले के झिलमिल कॉलोनी स्थित का है जहां सुबह पूजा पाठ के लिए पुजारी मंदिर पहुंचे तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक, मंदिर प्रशासन की ओर से पुलिस को कॉल कर चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई। जांच के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम व एफएसएल की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया।
मंदिर प्रशासन की ओर बताया गया कि आरोपी चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार और महालक्ष्मी मंदिर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगालते हुए जांच कर रही है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।