जेल में रामायण और गीता पढ़ेंगे केजरीवाल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 07:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (संजीव यादव/ महेश चौहान): सी.एम केजरीवाल को सोमवार की शाम 4 बजे तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया। जेल वैन में उनको अकेला ही लाया गया। रजिस्टर में उनके आने की एंट्री की गई और जेल नंबर-2 में भेज दिया गया। उनको विशेष कमरे में रखा गया है, जहां टीवी लगा हुआ है। केजरीवाल की सुरक्षा के लिए क्यू.आर.टी की दो टीमों को विशेषतौर पर तैनात किया गया है। 19 सी.सी.टी.वी कैमरों से निगाह रखी जाएगी। 

पुलिस ने बताया कि कोर्ट के कागज मिलने के बीच में अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता केजरीवाल, आतिशी और गोपाल राय से मिले। जिनसे करीब पांच से आठ मिनट तक बातचीत हुई थी। उसके बाद पुलिस उनको जेल वैन,जिसमें वो अकेले थे। उनको लेकर तिहाड़ जेल लेकर निकले थे। रास्ते में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिये रास्ते को पूरी तरह से साइलेंट रखा गया था। कोर्ट से तिहाड़ जेल तक एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। जिसका रास्ता करीब 25 मिनट में तय कर लिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News