New Delhi: आसाराम बापू की जमानत याचिका खारिज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 08:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (वार्ता): सुप्रीम कोर्ट ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहे स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम बापू की जमानत याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। 

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एस.वी.एन. भट्टी की पीठ ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद कहा कि याचिकाकर्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकता है। पीठ ने कहा कि अगर निचली अदालत द्वारा याचिकाकर्ता की दोषसिद्धि के खिलाफ अपील पर शीघ्र सुनवाई नहीं की जाती है तो वह सजा निलंबित करने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट के समक्ष नई याचिका दायर कर सकता है। शीर्ष अदालत के राहत से इंकार के बाद आसाराम के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता देवदत्त कामथ ने पीठ से याचिका वापस लेने की गुहार लगाई, जिसे मंजूर कर लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News